https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida: कैश के लालच में ठगी का खेल, तीन शातिर धरे गए!

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें बड़े नोटों के बदले छोटे नोट देने के नाम पर एक युवक से 10 लाख रुपये की ठगी की गई थीलेकिन अब राहत की खबर यह है कि सेंट्रल नोएडा की बिसरख कोतवाली पुलिस ने इस ठग गैंग का भंडाफोड़ कर दिया हैइस मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है


युवक से 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे आरोपी


वहीं गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लोकेश, पवन और सुनील के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में इन तीनों ने कबूल किया कि उन्होंने मिलकर युवक को लालच दिया था कि वे उसके बड़े नोटों के बदले छोटे नोट देंगे। जब युवक ने भरोसा कर उन्हें 10 लाख रुपये थमाए, तो उन्होंने रकम लेकर फरार हो गए। इस मामले की शिकायत जैसे ही पुलिस तक पहुंची, बिसरख पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और तीनों आरोपियों को धर दबोचा। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4,83,000 नगद और तीन गाड़ियां भी बरामद की हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी की घटनाओं में किया जा रहा था


कैसे देते थे ठगी को अंजाम?


पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि ये आरोपी पहले लोगों से संपर्क करते थे और उन्हें बताते थे कि उनके पास छोटे नोटों की भारी मात्रा हैजो भी व्यक्ति बड़े नोटों को बदलवाने में दिलचस्पी दिखाता, उसे लालच देकर बुलाते थेफिर या तो उसे नकली नोट थमा देते या पैसे लेकर मौके से फरार हो जाते इनका टारगेट अक्सर वो लोग होते थे जो कैश डीलिंग में विश्वास रखते थे और जल्दी मुनाफा कमाना चाहते थे


पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया गैंग


बिसरख कोतवाली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और टेक्निकल सर्विलांस के साथ-साथ लोकल इनपुट्स के आधार पर लोकेशन ट्रैक कीकुछ ही दिनों में आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया गया पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज हैं और इनका नेटवर्क आसपास के जिलों तक फैला हो सकता है


फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पता लगा रही है कि इस गैंग के साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैंइस केस के जरिए पुलिस अन्य ठगी के मामलों को भी सुलझाने की कोशिश कर रही है


आम जनता के लिए चेतावनी


इस मौके पर पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अगर नकद लेन-देन करता है, तो पूरी तरह सतर्क रहे। किसी भी अनजान व्यक्ति से लेन-देन करने से पहले उसकी जांच-पड़ताल करें और ऐसे लालच से दूर रहें जिसमें ज्यादा मुनाफा कम समय में मिलने का वादा किया जाए।


इस मामले से साफ है कि ठग कितने भी चालाक क्यों न हों, कानून के हाथ उनसे ज्यादा तेज हैं। अगर आप भी किसी ऐसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी रखें, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें क्योंकि आपकी सतर्कता किसी और को ठगने से बचा सकती है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *