VIP चोर नोएडा में गिरफ्तार, शूट-बूट पहनकर फ्लाइट से दूसरे राज्यों में जा कर देता वारदात को अंजाम

- Nownoida editor1
- 07 Jul, 2025
Noida: फिल्मों की तरह नोएडा में वीआईपी चोर गिरफ्तार हुआ है। गिरफ्तार चोर इस तरह रहता था कि कोई उस पर शक नहीं करता था। सात राज्यों के अलग-अलग शहरों में चोरी करने वाले शिव कुमार उर्फ लखविंदर बावरिया को थाना फेज-3 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश चोरी और धोखाधड़ी देने के लिए फ्लाइट से जाता था। इतना ही नहीं सूट-बूट पहनकर रेकी करता था और फाइव स्टार होटल में ठहरता था। पुलिस ने आरोपी से हुई पूछताछ के आधार पर चोरी के जेवर खरीदने वाले अनिल कुमार झा, अंकुर सोलंकी को भी गिरफ्तार किया है।
चोरी करने के बाद फ्लाइट से आ जाता था दिल्ली
पुलिस की पूछताछ में लखविंदर बावरिया ने बताया कि वह उन्हीं घरों में घुसता था, जिनमें सिर्फ बच्चे और बुजुर्ग होते हैं। खुद को उनका रिश्तेदार या जानकार बताता था। इसके साथ ही कहता था कि परिवार के सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया है। कुछ ही देर में यहां भी छापा पड़ने वाला है। कार्रवाई से बचाने का डर दिखाकर गहने और अन्य कीमती सामान समेट लेता था और मौके से फरार हो जाता था। इसके अलावा रेकी कर ताला बंद फ्लैट का लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। चोरी करने के बाद अगले दिन फ्लाइट से दिल्ली या नोएडा आ जाता था।
7 राज्यों के कई शहरों में कर चुका है चोरी
डीसीपी ने बताया कि शिव ज्यादातर चोरी अकेले ही करता था। शिव उर्फ लखविंदर दिल्ली-एनसीआर में नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम के अलावा गोवा, जयपुर, हरिद्वार, मनाली, मसूरी, गोवा, मुंबई समेत कई राज्यों में चोरी कर चुका है। इन शहरों में केस दर्ज हैं। शिव दूसरे शहरों में वारदात करने फ्लाइट से जाता था और फाइव स्टार होटल में ठहरता था। शूट-बूट पहनने की वजह से कोई संदेह भी नहीं करता था।
10 लाख के जेवर बरामद
पुलिस को शातिर चोर के पास से 10 लाख के गहने, बाइक, तमंचा, कारतूस समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। बरामद जेवरात में पिछले दिनों मामूरा गांव, गढ़ी चौखंडी गांव और सेक्टर-71 स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट में हुई चोरी के भी शामिल है। आरोपी जून में आरोपी दो बार गोवा गया था। वहां कसीनो में बेटिंग की। कसीनो में रहने के साथ उसने वारदात भी की है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *