बिल्डर है कि मानता नहीं, प्राधिकरण के आदेश के बाद भी सोसाइटी का नहीं दे रहा हैंडओवर

- Nownoida editor1
- 07 Jul, 2025
Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर में बिल्डरों की मनमानी जारी है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी का हैंडोवर लोगों को देने का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा आदेश जारी गया है। इसके बाद भी बिल्डर फ्लैट मालिकों को हैंडओवर नहीं दे रहा है।
सोसाइटी में नहीं मूलभूत सुविधाएं
घर खरीदारों का आरोप है कि बिल्डर द्वारा सोसाइटी की देखरेख ठीक से नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही रहिवासियों को सुरक्षा व मूलभूत सुविधाएं भी पर्याप्त रूप से नहीं मिल पा रही हैं। सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग खरे का कहना है कि सोसाइटी में करीब 714 परिवार रहते हैं। जिनकी सुविधाओं में लगातार बिल्डर प्रबंधन द्वारा कटौती की जा रही है। इससे परेशान होकर लोगों ने हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था।
4 जुलाई को दिया नोटिस
वहीं, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 4 जुलाई, 2025 को बिल्डर द्वारा सोसाइटी का हैंड ओवर को देने का आदेश कर दिया है। इसके बाद भी बिल्डर हैंड ओवर देने के लिए तैयार नहीं है। जब भी अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारी और लोग हैंड ओवर लेने के लिए जाते हैं तो बिल्डर द्वारा मना कर दिया जाता है। बिल्डर प्रबंधन प्राधिकरण का आदेश मानने के लिए तैयार ही नहीं है।
सोसाइटी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन की लापरवाही के कारण उन्हें कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। सुरक्षा व्यवस्था खराब है, साफ सफाई के कर्मचारी परिसर में नहीं आते हैं। लोगों ने अपने पैसों से टावर के अंदर गेट लगवा रहे हैं। पार्क का निर्माण भी लोग खुद ही चंदा इकट्ठा करके कर रहे हैं। बिल्डर प्रबंधन द्वारा लोगों की सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर कोई कार्य नहीं किए जाते हैं। इससे परेशान होकर लोग मेंटेनेंस देना भी बंद कर चुके हैं।
प्राधिकरण ने कार्रवाई की दी चेतावनी
प्राधिकरण द्वारा एओए को हैंडोवर देने के आदेश के बाद से लोगों में खुशी है। लोगों के उम्मीद है कि एओए को हैंडोवर मिलने के बाद सोसाइटी की हालत सुधरेगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि बिल्डर प्रबंधन को हैंडोवर देने का नोटिस जारी किया गया है। ऐसा न करने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *