नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल, जानिए अब से शुरू होगी सेवाएं?

- Nownoida editor1
- 07 Jul, 2025
Greater Noida: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र स्थित जेवर में बन रहे एशिया के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर नया अपडेट सामने आया है। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने जेवर में बन रहा ये भव्य एयरपोर्ट से सितंबर 2025 से घरेलू उड़ानों और कार्गो सेवाओं के साथ अपनी शुरुआत करने का एलान किया है। नवंबर 2025 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी। यह तीसरी बार है जब एयरपोर्ट की लॉन्चिंग तारीख में बदली गई है। पहले सितंबर 2024,फिर अप्रैल 2025 और इसके बाद जून 2025 की तारीख उद्घाटन के लिए तय की गई थी। अब अचान फाइनल तारीख सितंबर और नवंबर कर दी गई है।
दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट
मंत्री नंदी ने बताया कि कोविड-19 महामारी ने इस जेवर एयरपोर्ट की रफ्तार को धीमा कर दिया। कोरोना काल के कारण निर्माण कार्य समय पर शुरू नहीं हो सका, जिसके चलते कई बार तारीखें टालनी पड़ीं। लेकिन अब काम तेजी से हो रहा है, इस साल पहला चरण पूरा होने की उम्मीद है। पहले चरण में ये एयरपोर्ट हर साल 1.2 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता रखेगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मंत्री नंदी ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) के अपने दौरे में सीएम योगी इस खास प्रोजेक्ट की प्रगति जानी थी।इस दौरान उन्होंने कहा था कि नवंबर 2025 तक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरी तरह तैयार हो जाएगा। यह एशिया का सबसे बड़ा औऱ दुनिया में चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।
चार चरणों में बनेगा ये मेगा एयरपोर्ट
बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को चार चरणों में विकसित किया जा रहा है और इसकी लागत 29,650 करोड़ रुपये है। पहले चरण पर 10,056 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिसमें एक रनवे और एक टर्मिनल बिल्डिंग तैयार हुई है। यह टर्मिनल हर साल 1.2 करोड़ यात्रियों को सेवा देने में सक्षम है। 2040 तक जब सभी चार चरण पूरे हो जाएंगे। तब इस एयरपोर्ट से हर साल 7 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता हो जाएगी। मंत्री नंदी ने इस एयरपोर्ट को यूपी की शान बताते हुए कहा कि ये न सिर्फ यात्रियों के लिए एक विश्वस्तरीय सुविधा होगी। ये इलाका आर्थिक और औद्योगिक विकास का नया केंद्र भी बनेगा। जेवर एयरपोर्ट के शुरू होने से नोएडा और आसपास के इलाकों में व्यापार, पर्यटन और निवेश बढ़ेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *