बारिश के कारण चरमराई ग्रेटर नोएडा की ट्रैफिक व्यवस्था, कई जगहों पर जाम से परेशान रहे लोग, स्कूल बस समेत कई वाहन खराब

- Nownoida editor2
- 07 Jul, 2025
Greater Noida: बारिश से पहले जलजमाव से बचने की ग्रेटर नोएडा प्रशासन की सारी तैयारी फेल होती नजर आ रही है. ग्रेटर नोएडा में 130 मीटर रोड के अंडरपास में बारिश का पानी भर गया है. इससे न सिर्फ लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है बल्कि जाम भी लग रहा है.
कई जगहों पर जलजमाव
सुबह सुबह हुई बारिश से ग्रेटर नोएडा में कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया.
इससे सड़क पर जाम लग गया. सुबह करीब पांच बजे से आठ बजे तक शहर के प्रमुख सड़क और
चौक चौराहों पर बारिश का पानी जमा हो गया. पानी जमा होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था
पूरी तरह चरमरा गई. लोग परेशान दिखे. पानी में स्कूल बस समेत कई वाहन भी खराब हो
गए. जिसकी वजह से चारों तरफ जाम ही जाम लग गया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर
वायरल हो रहा है.
जाम से लोग रहे परेशान
ग्रेटर नोएडा के 130 मीटर रोड और गुलिस्तान अंडरपास में पानी भर गया. इस वजह
से दोनों जगहों पर जाम लग गया. ऑफिस, स्कूल, फैक्ट्री और कंपनियों के लिए सुबह सुबह
निकलने वाले लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना
पड़ा. ग्रेटर नोएडा के बिसरख चौक, किसान चौक, एल्डिको चौक और एक मूर्ति चौक के पास लंबा जाम देखने को मिला.
डीएम ऑफिस के आसपास भर गया पानी
बता दें कि तीन दिन पहले भी शहर के कई इलाकों में पानी जमा हो गया. ग्रेटर नोएडा के गोल चक्कर के आसपास का इलाका जलमग्न हो गया. इतना ही नहीं, डीएम ऑफिस के आसपास भी जलजमाव हो गया था. पानी इतना भर गया कि लोगों को अपनी मोटरसाइकिल निकालने के लिए घुटने तक के पानी में उतरना पड़ा था.
सड़कें नाली में तब्दील
सड़कें
नाली में तब्दील हो गई थी. लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़
रहा था. थोड़ी देर की बारिश में ही प्राधिकरण के दावों की पोल खुल गई थी. जगह जगह
जल जमाव के कारण पानी के निकासी की उचित व्यवस्था न होना बताया जा रहा है. मौसम
विभाग मुताबिक 10 जुलाई तक कहीं कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई
है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *