https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बारिश ने खोल दी नोएडा प्राधिकरण की पोल, बीच सड़क पर बना 15 फीट का गड्ढा, लोगों को सता रहा ये डर

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: हल्की बारिश के बाद नोएडा प्राधिकरण की पोल खुल गई. सेक्टर-100 के पास सड़क धंस गई. सड़क धंसने से 15 फुट गहरा गड्ढा बन गया. सेक्टर-100 नोएडा के पॉश सेक्टरों में से एक है. सड़क धंसने के बाद नोएडा प्राधिकरण की मानसून को लेकर की गई तैयारियों पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.

बीच सड़क पर 15 फीट का गड्ढा

सोमवार सुबह को नोएडा एनसीआर में जोरदार बारिश हुई. इस बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव हो गया. वहीं, सेक्टर- 100 जैसे पॉश इलाके में सड़क बीचो बीच धंस गई. सड़क धंसने से 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया. इससे ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हुई है. बीच सड़क पर गड्ढा बनने के कारण स्कूली बच्चों को ले जाने वाले पेरेंट्स और आम राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


लोगों को सता रहा डर

स्थानीय लोग इसे नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही बता रहे हैं. इतना बड़ा गड्ढा होने के बाद से आसपास के लोगों में लगातार जानमाल के नुकसान का डर बना हुआ है. उन्हें डर लग रहा है कि और बारिश होगी तो न जाने कहां मिट्टी धंस जाए.

अंडरपास में जलजमाव

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में 130 मीटर रोड के अंडरपास में बारिश का पानी भर गया है. इससे न सिर्फ लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है बल्कि जाम भी लग रहा है. सुबह सुबह हुई बारिश से ग्रेटर नोएडा में कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया. इससे सड़क पर जाम लग गया. सुबह करीब पांच बजे से आठ बजे तक शहर के प्रमुख सड़क और चौक चौराहों पर बारिश का पानी जमा हो गया. पानी जमा होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई. लोग परेशान दिखे. पानी में स्कूल बस समेत कई वाहन भी खराब हो गए. जिसकी वजह से चारों तरफ जाम ही जाम लग गया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जाम से लोग रहे परेशान

ग्रेटर नोएडा के 130 मीटर रोड और गुलिस्तान अंडरपास में पानी भर गया. इस वजह से दोनों जगहों पर जाम लग गया. ऑफिस, स्कूल, फैक्ट्री और कंपनियों के लिए सुबह सुबह निकलने वाले लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रेटर नोएडा के बिसरख चौक, किसान चौक, एल्डिको चौक और एक मूर्ति चौक के पास लंबा जाम देखने को मिला. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *