https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida: पानी का बिल बना 'खतरे की घंटी', साइबर ठगों ने नई चाल चली, अथॉरिटी ने किया ये बड़ा काम

top-news
सावधान हो जाइए क्योंकि लिंक पर क्लिक करते ही आपका डिवाइस हैक हो सकता है और आपकी बैंकिंग डिटेल्स भी चोरी हो सकती हैं
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

सावधान हो जाइए क्योंकि लिंक पर क्लिक करते ही आपका डिवाइस हैक हो सकता है और आपकी बैंकिंग डिटेल्स भी चोरी हो सकती हैं


अगर आप भी व्हाट्सएप यूज़ करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है, क्योंकि आजकल साइबर ठगों ने ठगी का एक ऐसा नया जाल बिछाया है जो बेहद खतरनाक है. अब ठग खुद को 'नोएडा जल' अथवा 'नोएडा वॉटर सप्लाई डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड' का कर्मचारी बताकर लोगों को झूठे नोटिस भेज रहे हैं. इन मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अगर आपने पिछले महीने का जल बिल नहीं भरा तो आपकी सप्लाई रात 9:30 बजे तक काट दी जाएगी. इतना ही नहीं, ये फर्जी संदेश एक लिंक के साथ भेजा जा रहा है जिसमें ‘पाइप लाइन वॉटर बिल अपडेट.APK’ नाम की फाइल डाउनलोड करने को कहा जा रहा है. इस लिंक पर क्लिक करते ही आपका डिवाइस हैक हो सकता है और आपकी बैंकिंग डिटेल्स भी चोरी हो सकती हैं.


कैसे फैलाया जा रहा ये फर्जीवाड़ा?


इस फर्जीवाड़े का तरीका बेहद शातिर है. ठग वाट्सऐप पर एक बेहद प्रोफेशनल दिखने वाला नोटिस भेजते हैं, जिसमें नोएडा जल की डिस्प्ले पिक्चर लगी होती है और नीचे एक कर्मचारी का नाम लिखा होता है देवेश जोशी. नोटिस में लिखा होता है कि जल आपूर्ति बंद होने से बचने के लिए तुरंत बिल अपडेट करें. इसके साथ ही .apk फाइल डाउनलोड करने का लिंक दिया जाता है, जो एक मालवेयर फाइल होती है.एक बार अगर आपने वह फाइल डाउनलोड कर ली, तो आपका फोन हैक हो सकता है, आपकी पर्सनल डिटेल्स, फोटोज, बैंक डाटा, UPI लॉगिन तक सब कुछ खतरे में पड़ सकता है.


नोएडा अथॉरिटी ने क्या कहा?


नोएडा प्राधिकरण ने इस पूरे मामले को लेकर एक आधिकारिक चेतावनी जारी की है. प्राधिकरण ने साफ कहा है कि जल विभाग ने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है. कोई भी लिंक, फाइल या व्यक्ति नोएडा जल की ओर से अधिकृत नहीं है. ये पूरा मामला एक साइबर अपराध है, और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है. हालांकि इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हो गई है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्राधिकरण ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या अथॉरिटी को दें. प्राधिकरण ने कहा है कि अगर आपको ऐसा कोई मैसेज मिले तो लिंक पर क्लिक न करें, कोई भी ऐप .APK फॉर्म में डाउनलोड न करें, तुरंत नोएडा पुलिस या प्राधिकरण को सूचित करें याद रखें, एक छोटी सी गलती आपके बैंक खाते को खाली कर सकती है या आपके फोन का डाटा खतरे में डाल सकती है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *