बिना पंजीकरण चल रही फैक्ट्रियों, कंपनियों के लिए नोएडा प्राधिकरण की पहल, विशेष कैंप लगाकर की ये अपील
- Sajid Ali
- 08 Jul, 2025
Noida: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को One Trillion Economy बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है. वर्तमान में नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में लगभग दस हजार इकाईयां कार्यशील हैं जिनका उत्पादन न केवल प्रदेश बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु महत्वपूर्ण योगदान है. नोएडा में फैक्ट्री, कंपनी चला रहे इकाईयों के लिए प्राधिकरण रजिस्ट्रेशन के लिए कैंप लगा रहा है.
कार्यशीलता प्रमाण पत्र लेने की अपील
प्राधिकरण द्वारा अपने स्तर से इकाईयों की निरंतर कार्यशीलता एवं विभिन्न
स्तरों पर आ रही कठिनाईयों की जानकारी प्राप्त करने और उनके निराकरण हेतु कुछ सेक्टरों
में सर्वे किया गया. इस सर्वे में यह पता चला कि कई इकाईयां मौके पर चल रही हैं.
लेकिन उन्होंने नोएडा प्राधिकरण से कार्यशीलता प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया है.
कई इकाईयां के पंजीकरण नहीं
ऐसी भी कुछ इकाईयां हैं जो कार्यशील हैं, परन्तु ये इकाईयां फैक्ट्री एक्ट या शॉप एक्ट में पंजीकृत
नहीं हैं. हो सकता है कि उत्पादनरत कई इकाईयों द्वारा जानकारी के आभाव में न ही
प्राधिकरण से कार्यशीलता प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया है न ही फैक्ट्री एक्ट अथवा
शॉप एक्ट में पंजीकरण कराया गया है.
कैंप में आकर पंजीकरण कराने की अपील
इसे ध्यान में रखते हुए ऐसे समस्त उद्यमियों की सुविधा हेतु एनईए कार्यालय में
9 जुलाई को दोपहर 02
बजे से विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा
है. इस आयोजन में प्राधिकरण और उपायुक्त कारखाना कार्यालय से संबंधित अधिकारी
उपस्थित रहेंगे. क्षेत्र के सभी उद्यमियों से अनुरोध है कि वे इस अवसर का लाभ उठाए.
आपकी उपस्थिति एवं सहयोग से ही इस विशेष कैंप को सफल बनाया जा सकेगा.
बता दें कि सीएम योगी ने यूपी को One Trillion Economy वाला राज्य बनाना चाहते हैं. कई मौको पर उन्होंने इसकी
घोषणा की है. सीएम योगी के लक्ष्य को पूरा करने में गौतमबुद्धनगर जिले का रोल काफी
महत्वपूर्ण है. यहां पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सैकड़ों
औद्योगिक इकाईयां काम कर रही है और इसमें निरंतर विस्तार भी हो रहा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







