नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर एक्शन, सरकारी जमीन को घेरकर बना लिए थे घर, 18 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त

- Nownoida editor2
- 08 Jul, 2025
Noida: नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर एक्शन जारी है. अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया. सोरखा गांव के खसरा संख्या- 949, 615, 618 & 612 में बुलडोजर चलाया गया. वर्क सर्किल 6 द्वारा अतिक्रमण हटाया गया, जिनका क्षेत्रफल लगभग 4500.00 sqm है. नोएडा प्राधिकरण ने 18 करोड़ की जमीन को खाली कराया है.
पहले दिया गया था नोटिस
मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण और पुलिस की संयुक्त टीम
बुलडोजर लेकर सोरखा गांव पहुंची. जहां पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई.
यहां पर चार खसरों पर अवैध निर्माण को तोड़ा गया. प्राधिकरण की ओर से इन्हें नोटिस
जारी किया गया था. कोई जवाब नहीं मिलने पर जेसीबी से कार्रवाई की गई. वहीं लोगों
को दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी गई.
18 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त
मौके पर पहुंचे अधिकारी ने कहा कि सोरखा गांव में खसरा
संख्या- 949, 615,
618 और 612 प्राधिकरण की जमीन है. निगरानी का काम प्राधिकरण का है.
यहां कमरा और प्लाट के चारों ओर बाउंड्री और गेट बना दिया गया था. प्लाट एरिया
करीब 4500 वर्ग मीटर है. इस जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की गई है. जमीन
की कीमत 18 करोड़ बताई जा रही है.
बुलडोजर कार्रवाई का विरोध
सर्किल- 6 की अगुवाई में एक टीम पुलिस के साथ मौके पर
पहुंची. टीम ने बुलडोजर की मदद से प्लाट पर बने निर्माण को तोड़ दिया है.
प्राधिकरण की टीम को उन्हें ध्वस्त करने में करीब आधे घंटे का समय लगा. जमीन को
कब्जा मुक्त कराकर टीम मौके से वापस लौट आई. मौके पर कुछ लोगों ने प्राधिकरण की
कार्रवाई का विरोध किया. लेकिन पुलिस ने उन्हें शांत करा दिया. प्राधिकरण के
अधिकारियों ने उन्हें दस्तावेज भी दिखाए.
बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम का स्पष्ट
निर्देश है कि किसी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्राधिकरण की
ओर से अब तक 150 बिल्डिंग पर लिख दिया गया है कि यह बिल्डिंग अवैध है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *