Ghaziabad: खुलेआम बेचा जा रहा था इस जिले में युवाओं को 'नशा', भनक लगते ही लिया पुलिस ने एक्शन, मचा हड़कंप !
- Rishabh Chhabra
- 08 Jul, 2025
लाख प्रयासों के बाद भी अवैध हुक्का-बार कई जगहों पर चल रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए अवैध हुक्का-बार पर कार्रवाई की है, जहां से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पुलिस ने चोरी-छिपे चल रहे एक अवैध हुक्काबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छापा मारा और दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम जावेद और जुनैद हैं. पुलिस ने जब वहां छापा मारा तो ये दोनों युवक अवैध रूप से हुक्काबार चला रहे थे.
पुलिस को क्या मिला?
बता दें जैसे ही पुलिस ने छापेमारी तो हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस को मौके से 4 हुक्के, 1 काली नोजल, 1 काली चिलम, 9 पैकेट तंबाकू, 5 गोल्ड फ्लैग सिगरेट, 5 पैकेट मौलासिस तंबाकू बरामद हुए. ये सभी चीजें वहां मौजूद थीं और ग्राहक भी आने-जाने की तैयारी में थे. वहीं जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की, तो उन्होंने खुद माना कि वे चोरी-छिपे हुक्काबार चला रहे थे और लोगों को तंबाकू से जुड़ी चीजें बेच रहे थे. इसके जरिए वे अवैध कमाई कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 की धारा 21/22 के तहत केस दर्ज कर लिया है. इसके अलावा उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है.
थाना मसूरी पुलिस ने लिया एक्शन
इस पूरे ऑपरेशन को थाना मसूरी पुलिस टीम ने अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में चोरी-छिपे हुक्काबार चलाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सतर्कता और तेज़ी से कार्रवाई करते हुए इस अवैध धंधे पर रोक लगाई. गाजियाबाद पुलिस की ये कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. खासकर युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से रोकने के लिए ऐसी कार्रवाइयां जरूरी हैं. पुलिस की इस सख्ती से इलाके के लोगों ने भी राहत की सांस ली है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







