https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida: 'दीपक' की जिंदगी में लाई पुलिस 'अंधेरा', ऐसे जाल में फंसाकर किया 'कमरतोड़' इलाज !

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

गौतमबुद्धनगर पुलिस को फिर एक बार बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. इस बार पुलिस ने 25 हजार के इनामी अभियुक्त दीपक को गिरफ्तार किया है. जो कोई मामलों में वांछित चल रहा था.


गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-2 पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी और वांछित अभियुक्त दीपक कुमार को फरीदाबाद के पास डीएनडी केएमपी एक्सप्रेसवे के तिगाव कट से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि दीपक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है और वो लंबे समय से फरार चल रहा था.


लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से किया था हमला


आपको बता दें 15 जून को दीपक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक घर में घुसकर वहां मौजूद वादी, उसकी मां और अन्य परिजनों पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया था. इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके अलावा दीपक के साथी गोल्डी ने पिस्टल से फायरिंग भी की थी. इस पूरी घटना के बाद थाना फेस-2 में मुकदमा संख्या 282/2025 दर्ज किया गया था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दीपक की गिरफ्तारी पर 25,000 का इनाम घोषित किया था. कई दिनों की छानबीन और लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया.


दीपक के साथियों की तलाश में पुलिस


गिरफ्तार अभियुक्त दीपक कुमार समयपुर, थाना सेक्टर-58, फरीदाबाद का रहने वाला है. जो वर्तमान में गांव लाहाबास, थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर में रह रहा था. दीपक की शिक्षा 10वीं कक्षा तक हुई है. उसके खिलाफ तीन संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज है फिलहाल पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश लगातार जारी है. गौतमबुद्धनगर पुलिस की इस कार्रवाई से ये स्पष्ट संकेत मिलता है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *