Noida पुलिस का गुडवर्क, करीब 25 लाख की ड्रग्स के साथ यहां से 4 तस्करों को दबोचा

- Rishabh Chhabra
- 08 Jul, 2025
नशाखोरों पर इन दिनों पुलिस का सख्त एक्शन चल रहा है, इस बीच नोएडा में थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है
नोएडा से एक और बड़ी खबर सामने आई है, जहां थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध ड्रग्स बेचने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से 600 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है. बता दें ये कार्रवाई गुर्जरपुर रेलवे अंडरपास के पास एक कच्चे रास्ते पर की गई, जहां ये चारों युवक संदिग्ध हालत में खड़े थे. जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की और तलाशी ली, तो उनके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने जिन चार लोगों को ड्रग्स के साथ पकड़ा है, उनमें रोहित कुमार और कृष्ण दोनों खुर्शेदपुरा, थाना जारचा के रहने वाले हैं. जबकि लवकुश तेवतिया भी इसी गांव से हैं. वहीं चौथा आरोपी नकुल वीरपुरा, थाना जारचा का निवासी है. चारों आरोपी एक ही इलाके से हैं और एक साथ मिलकर ड्रग्स बेचने का काम कर रहे थे. पुलिस ने इन्हें रंगे हाथों पकड़ा और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि ड्रग्स कहां से लाए गए थे और इन्हें किन-किन लोगों को बेचा जाना था.
इनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?
पुलिस ने इन चारों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/22 और आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 A के तहत मामला दर्ज कर लिया है. यह केस थाना नॉलेज पार्क में दर्ज हुआ है. फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश पुलिस कररही है कि ये ड्रग्स किन लोगों तक पहुंचने वाली थी और इनके पीछे कोई बड़ा गिरोह है या नहीं. पुलिस का कहना है कि ऐसी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *