https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida: अफसरों के साथ किया योगी के मंत्री ने मंथन, किसानों के मुद्दे पर दिए ये सख्त निर्देश, पढ़ें एक क्लिक में

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अफसरों के साथ योगी के मंत्री ने लंबी बैठक की, इस दौरान जमीन अधिग्रहण और मुआवजे से जुड़े मामलों को लेकर किसानों की पीड़ा सुनी. साथ ही जांच और समाधान के निर्देश भी अफसरों को दिए।


नोएडा के सेक्टर-38 में बने सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री और पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन हंसराज गंगाराम अहीर पहुंचे. जहां उन्होंने गौतमबुद्धनगर के तीनों प्राधिकरणों यानी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की और कई शिकायतों के समाधान पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के पीड़ित किसानों और आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनीं.


अधिकारियों को दिए ये दिशा निर्देश


बैठक में मंत्री ने बताया कि आयोग के पास कई गंभीर शिकायतें पहुंची थीं. इनमें जमीन अधिग्रहण, खतौनी में हेराफेरी, मुआवजे की अनियमितता और बिल्डरों द्वारा कब्जा जैसे मुद्दे प्रमुख थे. उन्होंने कहा कि किसानों की जमीनों को जबरन अधिग्रहित किया गया, और कई मामलों में असली मालिकों के नाम हटाकर किसी और के नाम खतौनी चढ़ा दी गई. मंत्री ने इस पर सख्त नाराजगी जताते हुए तीनों प्राधिकरणों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों की गंभीरता से जांच की जाए और जल्द न्याय दिलाया जाए. उन्होंने ADM स्तर के अधिकारियों को इन मामलों में व्यक्तिगत रुचि लेने के निर्देश दिए ताकि किसानों को उचित मुआवजा और कानूनी अधिकार मिल सकें. साथ ही उन्होंने बिल्डरों द्वारा कब्जा किए गए मामलों की जांच कर स्पष्ट कार्रवाई करने को भी कहा


किसानों को दिलाया योगी के मंत्री ने भरोसा


बैठक में NTPC पावर प्लांट, मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी और मेट्रो अथॉरिटी से जुड़ी शिकायतों पर भी चर्चा हुई. मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया और कॉलेज की व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की गई. संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए. मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हमारा उद्देश्य है कि आम लोगों और खासकर पिछड़े वर्ग के साथ अन्याय न हो प्राधिकरणों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जमीन, मुआवजा और सेवा से जुड़े मामलों का जल्द समाधान हो. इस मौके पर कुछ किसान संगठनों ने मंत्री को सम्मानित भी किया और धरातल पर आ रही समस्याओं से अवगत कराया मंत्री ने भरोसा दिलाया कि किसानों को न्याय दिलाना आयोग की प्राथमिकता है

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *