https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greator Noida में एकजुट होकर सबने लगाए पेड़, सांसद, अधिकारियों ने दिया ये खास संदेश !

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

योगी सरकार के 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा में बड़े स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका उद्देश्य सिर्फ पर्यावरण संरक्षण ही नहीं, बल्कि पेड़ों के साथ भावनात्मक जुड़ाव भी था. इस अभियान की शुरुआत दादरी विधायक तेजपाल नागर और बीजेपी जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने सेक्टर ईटा वन की ग्रीन बेल्ट में पौधे लगाकर की.


अधिकारियों ने भी लिया अभियान में हिस्सा


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को शुरू में 1.25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला था, लेकिन सीईओ एनजी रवि कुमार ने इसे बढ़ाकर 2.07 लाख कर दिया. इस चुनौती को पूरा करने के लिए उद्यान विभाग समेत प्राधिकरण के कई विभागों की टीमें दिनभर जुटीं रहीं. ईटा वन में हुए कार्यक्रम में एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, ओएसडी गुंजा, और डीजीएम संजय कुमार जैन समेत कई अधिकारियों ने भाग लिया. इस मौके पर ग्रेड इंटरनेशनल स्कूल और केसी ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने भी पौधे लगाए. प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने मिलक लच्छी की ग्रीन बेल्ट में पौधरोपण किया. वहीं, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के साथ सेक्टर ईकोटेक-3 के पार्क में पौधे लगाए.


शहर में जगह-जगह लगाए गए पौधे


आपको बता दें शहर के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर पौधरोपण हुआ. जैसे केंद्रीय विहार, टेकजोन-7, ईकोटेक-3, जहां फ्लोरीकल्चर सोसाइटी, ईएक्सएल, गिव मी ट्री एनजीओ, और कई अन्य सामाजिक संस्थाएं व आरडब्ल्यूए शामिल रहीं.अधिकारियों ने साफ किया कि पौधे लगाने के साथ उनका रखरखाव भी सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि ये सिर्फ एक दिन का अभियान न होकर हरियाली की स्थायी पहल बन सके. ग्रेटर नोएडा इस अभियान के जरिए हरियाली की मिसाल बनकर उभर रहा है, जहां हर पेड़ में एक मां की ममता को जिंदा रखने का संकल्प लिया गया है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *