नोएडा में पेंट फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 7 लोग झुलसे, अस्पताल में भर्ती

- Nownoida editor2
- 10 Jul, 2025
Noida: नोएडा सेक्टर 8 की थिनर बनाने वाली कंपनी का कलर मिक्सिंग बकेट फट गया. बकेट फटने से सात लोग घायल हो गए हैं. सभी को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर फायर टीम और स्थानीय पुलिस पहुच गई है. थाना फेज वन क्षेत्र का मामला है.
पैंट फैक्टरी के ब्लास्ट
10 जुलाई को थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-8 स्थित पेंट की कंपनी में पेंट मिक्सिंग बाल्टी में स्पार्क होने के कारण आग लग गई थी, जिसे वर्करों द्वारा बाहर निकाला जा रहा था, तभी बाल्टी ब्लास्ट हो जाने की वजह से 7 वर्कर झुलस गए. सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है जिनकी हालत खतरे से बाहर है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
केमिकल मिक्सिंग के दौरान ब्लास्ट
नोएडा के सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि ब्लास्ट हुआ है, आग नहीं लगी है. ये कलर फ्लूड, एफ-20 सेक्टर आठ में हम लोगों को तीन बजकर 35 मिनट में ये सूचना आई कि ब्लास्ट हो गया है. ऐज ए फर्स्ट इनफ्रंटर मैंने यहां पर गाड़ियां भेजी है. यहां पर आकर देखा कि जो केमिकल होता है, उसे अधिक मात्रा में एक तीस लीटर के बाल्टी में मिक्स कर दिया उसी बाल्टी में ब्लास्ट हो गया.
ब्लास्ट से नहीं लगी आग
उन्होंने कहा कि वह आग बाहर नहीं है. आग बुझाने की जरूरत नहीं पड़ी है. ब्लास्ट हुआ है. बकेट जो हैंडल कर रहे थे उन्हें चोट आई है. पुलिस के अधिकारियों द्वारा उन्हें अस्पताल भेजा गया है. घायलों की संख्या को लेकर उन्होंने कहा कि अभी सही तरीके से संख्या नहीं बताई जा सकती है, लेकिन बकेट हैंडलर जो थे, उन्हें चोट आई है. जैसा कि मैंने बताया कोई भी आग नहीं लगी थी. बाहर से भी कहीं से आग नहीं लगी, जो ब्लास्ट की बात है वही है. आग हमें बुझाने की जरूरत नहीं पड़ी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *