Greator Noida: आ गई बड़ी खुशखबरी, अब यहां बनने जा रहीं डिजिटल लाइब्रेरी, गांव के बच्चों के सपनों को मिलेगी उड़ान!

- Rishabh Chhabra
- 10 Jul, 2025
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डिजिटल पुस्तकालयों की स्थापना और स्वच्छता व्यवस्था को लेकर दो महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन किया गया.बैठक में बताया गया कि भारत सरकार की Scheme of Special Assistance to States for Capital Investment 2025-26 के तहत ग्राम पंचायतों में बाल एवं किशोर डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे.
पहले चरण में 35 ग्राम पंचायतों में लगेंगे पुस्तकालय
इस मामले में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पहले चरण में चयनित 70 ग्राम पंचायतों में से 35 पंचायतों में डिजिटल पुस्तकालयों की स्थापना सुनिश्चित की जाए. पुस्तकालयों में ई-पुस्तकें, बाल साहित्य, शैक्षिक वीडियो, प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री और इंटरनेट युक्त डिजिटल काउंटर स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने पुस्तक चयन, फर्नीचर, आईटी उपकरणों की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देने को कहा. संचालन के लिए पंचायत सहायक या डाटा एंट्री ऑपरेटर की सहायता ली जाएगी, जबकि ग्राम प्रधान और सचिव निगरानी करेंगे.
पंचायत भवन निर्माण और आय स्रोतों पर भी चर्चा
बैठक में जिलाधिकारी ने पंचायत उत्सव भवन और स्व-वित्त पोषित आय स्रोत को सशक्त करने पर भी चर्चा की. उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत कम से कम 3000 वर्ग मीटर भूमि चिन्हित करे और नियमानुसार भवन निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए. जहां OSR अधिक है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं दूसरी बैठक में जिला स्वच्छता समिति की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि गांवों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सफाई की निगरानी और जनसहभागिता से स्वच्छता को जनआंदोलन बनाया जाए. प्रत्येक पंचायत को साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट तैयार करने और स्वच्छता मानकों पर 100% अमल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.
बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद
बता दें इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, एसडीएम चारुल यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अंकुर बाछुका सहित कई खंड विकास अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *