https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greator Noida: बिना हेलमेट, तेज़ रफ्तार विदेशी युवकों की बाइक ने मचाई तबाही!

top-news
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया हैसूरजपुर गोलचक्कर के पास परी चौक की ओर जाने वाली सड़क पर एक स्कूटी सवार महिला को तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दीयह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूटी से जा रही महिला को पीछे से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। बाइक पर दो युवक सवार थे, जो विदेशी नागरिक बताए जा रहे हैं। टक्कर के बाद तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए।


राहगीरों ने दिखाई इंसानियत, तुरंत पहुंचाई मदद


वहीं हादसे के तुरंत बाद आसपास से गुजर रहे राहगीर मौके पर पहुंचे और घायलों को सड़क से हटाया। लोगों ने बिना देर किए एंबुलेंस बुलवाई और सभी को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। चश्मदीदों के मुताबिक महिला की हालत काफी गंभीर है और उसे तुरंत इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। वहीं, बाइक सवार युवकों में से एक को हाथ में गंभीर चोट आई है जबकि दूसरे को हल्की चोटें लगी हैं।


बिना हेलमेट और तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह


पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी और दोनों विदेशी युवक हेलमेट नहीं पहने हुए थे। ऐसे में टक्कर के वक्त कोई सुरक्षा नहीं थी। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि दोनों विदेशी नागरिक कौन हैं, उनकी पहचान क्या है और वे किस वीज़ा पर भारत आए हैं।


पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज से होगी तस्वीर साफ


घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसा किस तरह हुआ। साथ ही बाइक की स्पीड, दिशा और टक्कर के समय की स्थिति की जांच की जा रही है।


स्थानीय लोगों ने उठाई ट्रैफिक सुरक्षा की मांग


इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि परी चौक से सूरजपुर गोलचक्कर तक की सड़क पर अक्सर गाड़ियाँ बहुत तेज चलती हैं, जिससे हादसे होते रहते हैं। उन्होंने मांग की है कि यहां स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं, ट्रैफिक पुलिस की निगरानी बढ़ाई जाए और खासकर रात के समय पेट्रोलिंग हो।


फिलहाल स्कूटी सवार महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *