कावड़ यात्रा की तैयारी शुरू, कांवड़ियों के लिए बनाए जा रहे पंडाल, खाने-पीने से लेकर आराम तक की पूरी व्यवस्था होगी टाइट
- Sajid Ali
- 11 Jul, 2025
Noida: नोएडा में कावड़ यात्रा को लेकर तैयारी तेज हो गई है. सेक्टर 14 शनि मंदिर पर टेंट लगाने का काम शुरू हो गया है. मंदिर समिति मेहमानों की तरह कावड़ियों का स्वागत करेगी. कावड़ रखने के लिए स्टैंड बनाए गए है. हजारों की संख्या में कावड़िया नोएडा होते हुए हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश जाते हैं.
खाने पीने से लेकर आराम तक की व्यवस्था
नोएडा में कावड़ को लेकर तैयार रूट पर पुलिस की तैनाती की जा रही है. मंदिर समिति के सदस्य ने कहा कि कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो उसकी व्यवस्था की जा रही है. वाटर प्रूफ पंडाल बनाए जा रहे हैं. कांवड़ियों के सारे सुख सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है. पंडाल में गद्दे लगाए जा रहे हैं. खाने पीने की अच्छी व्यवस्था की जा रही है. कूलर-पंखे भी लगाए जा रहे हैं, ताकि कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो.
समिति के सदस्य ने कहा कि यहां पर 16 तारीख से कावड़िया आने लगेंगे. यहां से होकर फरीदाबाद, गुड़गांव, दिल्ली जाने वाले कांवड़ियों गुजरते हैं. यहां पर एक बार एक हजार कावड़ियों के रुकने की व्यवस्था की जा रही है.
धारा 163 लागू
बता दें कि गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने श्रावण महीने में कांवड़ यात्रा को देखते
हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ा फैसला लिया है. 11 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक
कांवड़ यात्रा होगी. इस दौरान शिवरात्रि का मुख्य पर्व मनाया जाता है. इसे देखते
हुए जिला प्रशासन ने 11 जुलाई से 25 जुलाई तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता- 2023
की धारा 163 लागू किया गया है.
सावन में कांवड़ यात्रा और शिवरात्रि पर्व के साथ सात विभिन्न संगठनों द्वारा
समय सय पर धरना प्रदर्शन जैसे कई कार्यक्रम होने की संभावना है. इसे देखते हुए
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे. लोगों को कोई परेशानी न हो.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सावन महीने में कांवड़ यात्रा को देखते हुए पूरे यूपी में चाक चौबंद तैयारियां
की जा रही है. कांवड़ मार्ग में गड़बड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
किए जा रहे हैं. चप्पे चप्पे पर निगरानी की जा रही है. यूपी के डीजीपी राजीव कुमार
ने खुद मेरठ में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा प्रबंधों को लेकर समीक्षा की और सभी
जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







