वायरल वीडियो पर यमुना प्राधिकरण ने लिया एक्शन, श्मशान तक पक्की सड़क बनाने के लिए टेंडर जारी, काम भी शुरू

- Nownoida editor2
- 11 Jul, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा अंतिम संस्कार के लिए श्मशान जाते हुए लोगों को भरे पानी और कीचड़ से गुजरना पड़ा. यमुना प्राधिकरण के खिलाफ ग्रामीणों में नाराजगी का वीडियो वायरल किया, जिसके बाद यमुना प्राधिकरण ने रास्ते में ईंट पत्थर डलवाए. वीडियो गांव रीलखा गांव के श्मशान घाट जाने वाले रास्ते का है, जो कि दनकौर थाना क्षेत्र में आता है.
पक्की सड़क बनाने के लिए टेंडर
वीडियो वायरल होने और लोगों की मांग को देखते हुए यमुना
प्राधिकरण ने रीलखा गांव के श्मशान घाट तक जाने वाले रास्ते के निर्माण का टेंडर
जारी कर दिया है. वहीं, रास्ते पर
ईंट भी डाल दिया गया है. किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने भी
प्राधिकरण के महाप्रबंधक को पत्र सौंप था. वायरल वीडियो और ग्रामीणों की मांग पर
तुरंत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को टेंडर जारी कर दिया गया. रास्ते में ईंट
पत्थर डालने का काम भी शुरू हो गया है.
कीचड़ होकर श्मशान का रास्ता
बता दें कि फिलहाल रीलखा गांव में श्मशान घाट तक जाने वाली
सड़क बहुत खराब है. बरसात के दिनों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़
सकता है. पानी और कीचड़ होकर लोगों को शव लेकर श्मशान तक जाना पड़ता है. इसी का एक
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था,
जिसमें ग्रामीण कीचड़ भरे रास्ते से शव ले जाते दिखाई दे रहे थे.
एक और वीडियो वायरल
वहीं,
गुरुवार को श्मशान का एक और वीडियो वायरल हुआ था. ग्रेटर नोएडा के राजा जलालपुर गांव में श्मशान घाट तक जाने के लिए पक्का
रास्ता नहीं है. गंदे पानी के बीच होकर लोगों को अर्थी लेकर श्मशान घाट तक जाना
पड़ रहा है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. रोजा जलालपुर गांव का एक वीडि़यो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि
गांव के साथ ही शमशान की तरफ जाने वाले रास्ते पर गंदा पानी भरा हुआ है. गंदे पानी से होते हुए लोग अर्थी लेकर जा रहे हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
की कार्यप्रणाली पर लोगों ने सवाल उठाए हैं.
अर्थी लेकर गंदे पानी के बीच से जा रहे लोग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक गांव राजा जलालपुर में पक्की सड़क
नहीं होने कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के समय में
यह परेशानी और बढ़ जाती है. और बात जब श्मशान घाट तक जाने की हो तो यह मुश्किल भरी
होती है. क्योंकि यहां भी पक्की सड़क नहीं है. यहां पर एक महिला के निधन के बाद
लोगों को गंदे पानी से होकर अर्थी लेकर जाना पड़ा. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो
बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा
है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *