https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

एक ऐसा गैंग जो होंडा सिटी से करता रेकी, फिर ऐसे करता कांड, पुलिस ने उतार दी हेकड़ी, बना दिया ‘लंगड़ा’

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा के सेक्टर 24 थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. घायल और उसके दो साथी को पुलिस ने मौके से दबोच लिया.

जेल में हुई तीनों की दोस्ती

पकड़े गए बदमाशों ने कुछ दिन पहले ही सेक्टर- 12 और सेक्टर- 20 में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. शातिर बदमाशों के कब्जे से लाखों रुपये के जेवरात और दो लाख रुपये नगद व अवैध हथियार घटना में प्रयुक्त लग्जरी कार बरामद किया है. शातिर बदमाश पंजाब जेल में मिले थे और चोरी और लूट की योजना को बनाया था. फिर लगातार नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में रेकी कर मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.

मौज मस्ती के लिए करते हैं चोरी

गैंग का सरगना संजीव कुमार यादव उर्फ फौजी पर लूट चोरी के 31 मुकदमे दर्ज हैं. बाकी दोनों बदमाशों पर भी लूट चोरी के दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग थानों में कई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. रेकी कर मकानों में चोरी करने वाले गिरोह का एडीसीपी सुमित शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश सेक्टर और सोसायटी में बंद पड़े मकानों की कार से रेकी कर उनका ताला तोडकर कीमती सामान की चोरी करते हैं और चोरी किये गये सामान को सस्ते दामों पर बेच देते हैं और उससे जो पैसा मिलता है उनको अपनी मौज मस्ती और शौक पूरा करने में खर्च कर देते हैं.

पूछताछ में हुआ ये खुलासा

गिरफ्तार बदमाशों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो संजीव (बिहार), अमन (पंजाब) व सर्वपाल (हरियाणा) तीनों ने बताया कि हम लोग अलग- अलग जगहों पर चोरी करते थे फिर हम लोगों की मुलाकात लगभग 2 वर्ष पहले दिल्ली जेल में हुई थी, जहां पर हमारी दोस्ती हो गई और हम लोगो ने एक गैंग बनाकर साथ मिलकर चोरी करने की योजना बनाई. जेल से बाहर निकलकर हम लोगों ने दिल्ली, हरियाणा, नोएडा व गाजियाबाद में चोरी की घटनाओं की. अभी हाल ही में हम तीनों ने मिलकर नोएडा में अलग-अलग जगह चोरी की घटनाऐं की है, जिसमें से सेक्टर 12 और सेक्टर 20 नोएडा की चोरी का माल बेचकर दूसरी चोरी करने को निकले थे और गिरफ्तार हो गये.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *