ग्रेटर नोएडा में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, शिवम एनक्लेव को किया ध्वस्त, प्राधिकरण ने दी ये चेतावनी

- Nownoida editor2
- 11 Jul, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चल रहा है. गुरुवार को प्राधिकरण की टीम दलबल के साथ डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण को हटाने के लिए पहुंची. जहां पर कई शिवम एनक्लेव के नाम से अवैध निर्माण को तोड़कर प्राधिकरण की जमीन को खाली कराया गया. जमीन की कीमत 30 करोड़ बताई जा रही है.
शिवम एन्क्लेव को किया ध्वस्त
प्राधिकरण की यह कार्रवाई प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र हैबतपुर में की गई है. यहां पर खसरा संख्या 209, 210, 211, 212, 213 और 217 में शिवम एन्क्लेव के नाम से अवैध निर्माण किया जा रहा था. यहां पर एनजीटी द्वारा निर्माण कार्य पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है. वहीं अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया गया, जिस पर अमल किया गया है.
30 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त
ग्रटेर नोएडा प्राधिकरण की टीम जेसीबी और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची थी. जहां पर 30 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. जमीन की कीमत 30 करोड़ बताई जा रही है. प्राधिकरण का कहना है कि अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि लोगों के झांसे में न आएं. अवैध रूप से बेच रहे जमीन और मकान न खरीदें.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दी ये चेतावनी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि इस तरह के फर्जीवाड़े में लिप्त किसी भी कॉलोनाइजर को बख्शा नहीं जाएगा. प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि जमीन लेने से पहले प्राधिकरण की वेबसाइट या कार्यालय से स्वीकृति की जानकारी जरूर ले लें. दरअसल, इस इलाके में जमीन माफिया आम लोगों को गुमराह करके यह झूठा दावा करते हैं कि उनके प्लॉट ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से अप्रूव्ड है. माफिया सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार भी करते हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *