https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

योगी सरकार के इस फैसले से बौखलाई समाजवादी पार्टी, सड़क से लेकर डीएम ऑफिस तक जमकर काटा बवाल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा में समाजवादी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. सरकारी स्कूलों को मर्ज करने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. भाजपा सरकार पर गरीबों के स्कूलों को बंद करने का आरोप लगाया है. राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा है. सपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. सूरजपुर स्थित जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.

राष्ट्रपति ने काम सौंपा ज्ञापन

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी यूपी सरकार ने 27 हजार से अधिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है. उसी के विरोध में समाजवादी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया है. डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति ने नाम ज्ञापन सौंपा गया है. राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि योगी सरकार ने 27 हजार से अधिक स्कूलों को जो आदेश दिया गया है उस पर रोक लगाई जाए. गांव के क्षेत्रों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. मैं समाजवादी पार्टी का जिलाध्यक्ष हूं मेरे गांव का स्कूल बंद किया जा रहा है.


फैसला वापस लेने तक जारी रहेगा आंदोलन

उन्होंने कहा कि तमाम स्कूलों को बंद किया जा रहा है. जहां पर स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक है, वहां भी स्कूल बंद किए जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी योगी सरकार के इस फैसले का विरोध करती रहेगी. जब तक सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेती है, तब तक विरोध जारी रहेगा.

पीडीए के खिलाफ लिया गया फैसला

समाजवादी पार्टी की नेता सुनीता यादव ने कहा कि बीजेपी ने जो 27 हजार से अधिक स्कूलों को बंद किया है. उसमें गांव के बच्चे पढ़ते थे, इससे पीडीए को निशाना बनाया गया है. यह फैसला पीडीए के खिलाफ है. बीजेपी वाले लोग ये नहीं चाहते हैं कि पीडीए के बच्चे पढ़ें लिखें. इन्हें लगता है कि पीडीए के बच्चे पढ़ लेंगे तो इनकी बराबरी करने लगेगा. संसद में जाएगा. अभी आपने स्कूल को बंद किया है. आने वाले दिनों में इसका निजीकरण करोगे. अडाणी अंबानी को बेच दोगे.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *