https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार ‘नकली दरोगा’, वर्दी पहनकर चलाता था ठगी का नेटवर्क, ये सामान किया गया बरामद

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा के थाना फेस-3 इलाके में पुलिस और एक फर्जी पुलिसवर्दी पहने बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। आरोपी अमित उर्फ सुक्के लोगों को जेल भेजने की धमकी देकर वर्दी का डर दिखाकर ठगी करता था। मुठभेड़ में घायल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीपीनगर चौराहे पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक युवक मोटरसाइकिल पर आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और बाइक मोड़कर भागने लगा। पुलिस को उस पर शक हुआ, तो पीछा किया गया। युवक ने खुद को घिरा हुआ देखकर गढ़ी गोलचक्कर की ओर भागने की कोशिश की और सामने से आती पुलिस टीम को देखकर उस पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हो गया।


बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती


अमित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है और उसकी आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसका साथी कौन है और वह कहां छिपा है। पुलिस के अनुसार, अमित एक शातिर किस्म का ठग है, जो आम लोगों के विश्वास का फायदा उठाकर खुद को पुलिसकर्मी बताता था और उनका शोषण करता था।


बदमाश के पास से पुलिस ने बरामद किया ये सामान


वहीं घायल बदमाश की पहचान अमित उर्फ सुक्के के रूप में हुई है। वह मेरठ के चितवाना शेरपुर गांव का रहने वाला है और नोएडा के बहलोलपुर गांव में किराए पर रह रहा था। पुलिस ने मौके से उसके पास से एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा, नकली यूपी पुलिस की वर्दी, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, फर्जी नंबर प्लेट और 1200 रुपये नकद बरामद किए हैं।



पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को डराता था बदमाश


बता दें कि अमित के खिलाफ पहले से थाना फेस-3 में एक केस दर्ज है। यह मामला धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और गंभीर धाराओं से जुड़ा हुआ है। पूछताछ के दौरान अमित ने पुलिस को बताया कि वह और उसका एक साथी मिलकर पुलिस की वर्दी पहनकर आम लोगों को डराते थे। वे खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को जेल भेजने की धमकी देते थे और फिर उनसे पैसे ऐंठते थे। कई बार वे डर के माहौल में लोगों से मोबाइल के जरिए गूगल पे पर पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे। इस तरह से वे कई लोगों को ठग चुके हैं।


लोगों से ठगों से सतर्क रहने की अपील की गई


इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी को लेकर थाना फेस-3 पुलिस की सराहना की जा रही है। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा धोखाधड़ी करने वाला अपराधी पकड़ा गया है, जिससे लोगों को राहत मिली है। आम जनता से अपील की गई है कि वे इस तरह की ठगी से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। नोएडा पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *