https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

दर्दनाक हादसा, टक्कर मारने के बाद महिला के ऊपर से गुजरा ट्रक, सड़क में चिपका शव

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में रविवार सुबह स्कूटी सवार दंपत्ति को ट्रक चालक ने रौंद दिया। महिला के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर गया, जिससे उसके चिथड़े उड़ गए। वहीं, पति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस सड़क में चिपके महिला के शव के टुकड़ों को बमुश्किल से इकट्ठा कर पाई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि ड्राइवर फरार है। गंभीर रूप से घायल पति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।


रक्षा डेयरी सोसाइटी में परिवार के साथ रहती थी महिला

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड़ सिटी टू स्थित रक्षा डेयरी सोसाइटी में सरिता चौधरी (55) पति राजनारायण और बेटे के रहती थीरविवार की सुबह सरिता पति के साथ काम के लिए स्कूटी से जा रही थी। जब महागुन मार्ट के सामने पहुंचते ही सामने से सांडगयासांड को बचाने के चक्कर में महिला ने स्कूटी को मोड़ दियाइतने में दूसरी तरफ सेरहे डंपर के चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दीअधिक गति होने के चलते ट्रक का पहिया महिला के ऊपर से गुजर गया। जबकि पति राजनारायण टक्कर लगने से दूर उछल कर जा गिरे। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पति को पास के ही सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर है


सड़क पर चिपके शव के टुकड़ों को खुर्च कर उठाया

नोएडा की तरफ से जा रहे ट्रक चालक स्कूटी में टक्कर मारने के बाद महिला के ऊपर से गुजर गयाजिससे शव जमीन में ही चिपक गयासूचना पर थाना बिसरख की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। इसके साथ ही महिला के जमीन में चिपके महिला के शव के लोथड़ों को कपड़े से ढका। पुलिस की मदद से बेटे ने मां के शव को सड़क से खुर्च कर उठाया। इसके बाद पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजाय़

ट्रक ड्राइवर को ढूंढा जा रहा

एसीपी दीक्षा सिंह ने बताया कि दंपत्ति स्कूटी से सवार होकर जा रहे थे। महागुन मार्ट के सामने एक जानवर आ गया। जिससे महिला ने बचने का प्रयास किया, तभी दूसरी साइड से आ रहे ट्रक चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, पति घायल हो गए। ट्रक को जब्त कर चालक की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *