नोएडा में दिखा जंगली हिरण, कुत्तों के चंगुल से ग्रामीणों ने बचाया, वन विभाग को दी सूचना

- Nownoida editor2
- 14 Jul, 2025
Noida: नोएडा शहर में जंगली हिरण दिखा. हिरण को खुले में देख कर आसपास इलाके में अफरा तफरी मच गई. नोएडा सेक्टर 93 गेझा गांव यह जंगली हिरण दिखा है. ग्रामीण और बच्चों ने मिलकर हिरण का रेस्क्यू किया, कुत्तों से उसकी जान बचाई फिर उसे पकड़ा. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी.
गांव वालों ने किया हिरण का रेस्क्यू
सोमवार को नोएडा के सेक्टर- 93 के गेझा गांव में लोगों ने एक जंगली हिरण को पकड़ा है. खुले में हिरण को घूमते हुए देखने के बाद इलाके में कौतूहल हो गया. कुछ कुत्ते हिरण के बच्चे को दौड़ा रहे थे. ग्रामीणों ने पहले वहां से कुत्ते को भगाकर हिरण को सुरक्षित किया, फिर हिरण के बच्चे को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गाय और फिर वन विभाग को जानकारी दी गई. हिरण को देखकर गांव के बच्चे भी ख़ुश होते दिखे. बच्चे हिरण के पीछे पीछे दौड़ने लगे.
ग्रामीणों को वन विभाग के अधिकारियों का इंतजार
आसपास रिहायशी इलाका और ऊंची-ऊंची इमारतें के बीच जंगली हिरण का मिलना रहस्य
बन गया है. खबर लिखे जाने तक गांव के लोग वन विभाग के अधिकारी के आने का इंतजार कर
रहे थे. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हिरण यहां कैसे पहुंचा है.
सुबह-सुबह हिरण को दौड़ा रहे थे कुत्ते
घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी ने बताया कि सुबह हम टहलने के लिए
निकले थे, तभी देखा कि कुछ कुत्ते
एक जंगली जानवर के पीछे दौड़ रहे थे. करीब जाकर देखा तो वह हिरण था. हमने उसे
घेरकर सुरक्षित किया और वन विभाग को इसकी सूचना दी. जब हिरण को पकड़ने की कोशिश की
जा रही थी, तब काफी भगदड़ मच गई थी, लेकिन
अब हिरण सुरक्षित है और हमारे पास है. वन विभाग की टीम के आते ही हम उन्हें सौंप
देंगे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *