https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में रोजगार मेले का आयोजन, नौकरी पाकर खिल उठे युवक-युवतियों के चेहरे, डीएम ने दी ये सलाह

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा के सेक्टर- 31 राजकीय आईटीआई परिसर में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेले में 22 प्रतिष्ठित कंपनियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान 465 अभ्यर्थियों ने रोजगार के लिए आवेदन दिया, जिसमें से साक्षात्कार के बाद 109 अभ्यर्थियों का रोजगार के लिए चयन हुआ. डीएम ने सेलेक्टेड कैंडिडेट को अप्वाइंटमेंट लेटर देकर उन्हें शुभाकामनाएं दी. नौकरी मिलने के बाद युवक-युवतियों के चेहरे खिल उठे.

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत आयोजन

नोएडा सेक्टर- 31 निठारी राजकीय आईटीआई में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट और आईटीआई पास युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए से रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी विद्यनाथ शुक्ल ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया. उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

डीएम ने नौकली पाने वालों को दी शुभकामनाएं

इस दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी विद्यनाथ शुक्ल ने रोजगार हेतु चयन होने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनको शुभकामनाएं दी. साथ ही डीएम ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अधिकारियों से कहा कि समय-समय पर इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके.

465 युवाओं ने ली हिस्सेदारी

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन गौतम बुद्ध नगर के जिला समन्वक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में समस्त राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से किसी भी ट्रेड में आईटीआई पास और दसवीं, 12वीं पास अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया. उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में 22 प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा उपस्थित होकर युवाओं का रोजगार हेतु साक्षात्कार लिया गया. रोजगार मेले में 465 युवाओं ने उपस्थित होकर रोजगार मेले का लाभ उठाया, जिसमें से 109 युवाओं का रोजगार हेतु चयन हुआ. रोजगार प्राप्त कर खिल उठे युवक-युवतियों के चेहरे.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *