Greater Noida: डूडा योजनाओं पर एडीएम की पैनी नजर, तय हुआ समय, तय हुई जवाबदेही
- Rishabh Chhabra
- 14 Jul, 2025
डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर एडीएम मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में डूडा योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। एडीएम ने सभी कार्यों को तय समय में गुणवत्ता के साथ पूरा करने और योजनाओं को पारदर्शिता से संचालित करने के निर्देश दिए।
जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर डूडा यानी जिला शहरी विकास अभिकरण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई। बैठक का उद्देश्य डूडा द्वारा संचालित योजनाओं की अब तक की प्रगति की समीक्षा करना और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित कार्यों पर विस्तृत चर्चा करना था।
योजनाओं की प्रगति को लेकर अधिकारियों को दी गई जानकारी
इस बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं डूडा के प्रभारी परियोजना निदेशक वेद प्रकाश पांडे ने मौजूद अधिकारियों को सभी योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कौन-कौन से कार्य पूरे हो चुके हैं और किन कार्यों पर आगे काम होना है। इसके साथ ही आने वाले वित्तीय वर्ष में किन योजनाओं को शामिल किया जाना है, उसकी रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई।
अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने इन प्रस्तावित कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हर कार्य की योजना पहले से बनाई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि काम तय समय में पूरा हो। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता होनी चाहिए और लाभार्थियों को समय पर लाभ मिले, यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए नियमित निगरानी और फीडबैक व्यवस्था को और मजबूत करने पर जोर दिया गया।
एडीएम मंगलेश दुबे ने कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सफल होंगी जब अधिकारी ईमानदारी और गंभीरता से काम करें। इस दौरान उन्होंने नगर निकायों को भी उनकी जिम्मेदारियां याद दिलाईं।
बैठक में मौजूद रहे अधिकारीगण
इस बैठक में डूडा विभाग के अधिकारी, नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने स्तर से योजनाओं की जानकारी दी और जरूरी सुझाव भी साझा किए।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







