https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बारिश के कारण 20 छात्रों की छूटी परीक्षा, लेट होने पर जीएल बजाज कॉलेज प्रबंधन ने अंदर घुसने नहीं दिया

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित जीएल बजाज कॉलेज में डाक्‍टर एपीजे अब्‍दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्र पर पांच मिनट लेट पहुंचना 20 छात्रों को भारी पड़ गया। बारिश और जाम के कारण छात्र परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचे थे। छात्रों का कहना है कि काफी अनुरोध के बाद भी उन्हें सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया गया, जिसकी वजह से उनकी परीक्षा छूट गई। छात्रों ने प्रबंधन पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। वहीं, एक छात्र ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर गंभीर आरोप कॉलेज प्रबंधन पर लगाया है।


एक छात्र का हुआ एक्सीडेंट

बता दें कि सेमेस्‍टर परीक्षा के लिए केसीसी कॉलेज के छात्रों का सेंटर जीएल बजाज कॉलेज बनाया गया है। वायरल वीडियो में दिखा रहा है कि लेट होने के कारण कई छात्र कॉलेज के गेट पर निराश खड़े हैं। वीडियो में एक छात्र कह रहा है कि परीक्षा के लिए जाने के दौरान एक्‍सीडेंट हो गया था। हाथ और पैर में चोट लगी, साथ ही बारिश भी हो रही थी।


बार-बार अनुरोध के बाद भी नहीं पसीजा स्टाफ

सेंटर पर पांच मिनट लेट पहुंचने पर जीएल बजाज कॉलेज के गेट पर खड़े सर से प्रवेश देने का अनुरोध किया। लेकिन उन्‍होंने मना कर दिया और कहा कि जो करना है कर लो। छात्र का कहना है कि बाद में गार्डों से भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने का आग्रह किया। इस पर सुरक्षा गार्डों ने उनके साथ बदतमीजी की। वहीं,शिक्षा जगत के विशेषज्ञों का कहना है छात्रों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले बुलाया जाता है। परीक्षा शुरू होने के बाद प्रवेश देने का नियम नही है लेकिन कई बार मानवीय आधार व परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षा शुरू होने से पहले तक छात्रों को प्रवेश दे दिया जाता है।

वहीं, जीएल बजाज कॉलेज की मीडिया प्रमुख आरती का कहना है कि सभी छात्र परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद आए थे। इस कारण स्कूल में प्रवेश नहीं दिया गया।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *