ग्रेटर नोएडा में सड़क पर उतरे कासा वुडस्टाक सोसाइटी के लोग, जानिए किसके खिलाफ किया प्रदर्शन

- Nownoida editor1
- 15 Jul, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी-2 स्थित कासा वुडस्टाक सोसाइटी के लोगों ने सोमवार शाम को बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सोसाइटी में जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए सड़क जाम करने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर निवासियों को सड़क जाम करने से रोका। सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि बेसमेंट की हालत खराब है। लिफ्ट के रखरखाव में भी बिल्डर द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।
मेंटेनेंस शुल्क लेने के बाद भी नहीं दे रहा सुविधाएं
सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं तक ठीक से नहीं मिल रही है। जबकि बिल्डर की ओर से 3.10 रुपये स्क्वायर फीट के हिसाब से रखरखाव शुल्क लिया जा रहा है। इसके बाद भी सोसाइटी में लोगों की सुविधाओं में कटौती की जा रही है। पिछले 9 महीने से लिफ्ट का एएमसी नहीं कराया गया है। जिसके कारण स्थिति खराब होती जा रही है। इसके अलावा सोसाइटी के बेसमेंट में पानी भरा हुआ है। एसटीपी ठीक से काम नहीं कर रहा है। बिल्डर प्रबंधन से कई बार शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ।
बार-बार आश्वासन दे रहा बिल्डर
रविवार को भी मूलभूत सुविधाओं को लेकर निवासियों ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस ने बिल्डर प्रबंधन से सोमवार को बैठक करने का आश्वासन दिया था। लेकिन ऐसा न होने पर सोसाइटी के सभी निवासी सोमवार शाम को दोबारा से परिसर में एकत्रित हुए और बिल्डर के विरुद्ध हंगामा किया। लोगों का कहना है कि मंगलवार को बिल्डर के साथ लोगों की बैठक नहीं हुई तो जाम करते हुए प्रदर्शन करेंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *