https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

छांगुर बाबा की शिकार औरैया की युवती आई सामने, किया सनसनीखेज खुलासा, आप भी जानिए

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

एटीएस यूपी द्वारा गिरफ्तार किए गए धर्म परिवर्तन का गिरोह चलाने वाले  छांगुर बाबा के नित्य नए राज खुल रहे है। छांगुर बाबा के गैंग ने औरैया की लड़की का धर्म परिवर्तन करा कर एक युवक से निकाह करा था। तीन महीने कैद में रहने के बाद लड़की किसी तरह औरैया वापस आई थी। लड़की ने मीडिया को छांगुर की काली करतूतों को बयां किया है। 

पिता का शराब छुड़ाने के लिए बाबा के पास ले गया था मेराज
औरैया के बाबरपुर कस्बे की रहने वाली लड़की के पिता शराब के आदी थे तो एक लड़का रुद्र शर्मा उर्फ मेराज ने शराब छुड़ाने के बहाने पीड़ित के परिवार को छांगुर बाबा से मिलाने लखनऊ ले गया। जहां छांगुर ने उसे ताबीज दी और दुआ पढ़ी थी। इसके बाद वह वापस आ गई।  पीड़िता ने बताया कि उसे बाद में पता चला कि रुद्र शर्मा का असली नाम मेराज अंसारी है। उसकी दोनों बहने भी उसके घर आती जाती थी। 
जबरन किया निकाह और बदला नाम
2024 में रुद्र शर्मा उर्फ मेराज उसके घर आया और कहा कि कानपुर में बाबा आए है,  उनसे मिलवाने के लिए कहा। मेराज जबरन उसे फतेहपुर बिन्दकी की मस्जिद में ले गया। जहां उसका जबरन उसका निकाह कराया गया। इस्लाम कबूल करवा कर जैनब नाम रखा और उसे तीन महीने कैद में रखा और उसके साथ जबरदस्ती की। 

लड़की के पिता ने करी दी थी मेराज की हत्या
किसी तरह वह वापस आई तो मेराज भी और वापस आ गया उसने गंदी फोटो और वीडियो दिखाई और कहा कि उसकी छोटी बेटी की भी शादी करवा दो। इसी बहस में लड़की के पिता मेराज के सिर में लोहे की रोड मार दी। जिससे मेराज की मौत हो गई और उसके मां बाप को जेल भेज दिया गया।

इस्लामिक स्टेट बनाने की बात करते थे
पीड़ित ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराने गए तो औरैया पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।  लखनऊ एटीएस में मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। इसके बाद उसका पुलिस और कोर्ट में बयान दर्ज करा दिए है।  पीड़िता ने बताया कि मस्जिद में एक औरत सबा नाम की थी, उसको पीड़िता की मां बनाया गया था। वह लोग प्रतिदिन वीडियो कॉल पर बात करते थे और इस्लामिक स्टेट बनाने की बात करते थे। इस मामले में समाजवादी कनेक्शन भी सामने आया। 
मीट खाने का दबाव डालते थे
मेराज का पिता रियाज सपा से बिन्दकी नगरपालिका क्षेत्र में सभासद का चुनाव लड़ चुका था। यह लोग कई हिन्दू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करा चुका है। रियाज अपने पुत्र को डांट कर कहता था कि इस्लामिक मुल्क बनाना है। उन लोगों ने नमाज पढ़ना सिखाया और गाय का मीट खाने का दबाव डालते थे। कई सारी लड़कियां टारगेट में है. एक कानपुर की नैना भी आती थी, उसका पूरा ब्रेन वाश कर दिया। इन लोगों का पाकिस्तान से भी कनेक्शन है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *