नोएडा में हड़ताल पर 50 हजार ऑटो चालक, लोगों को हो रही परेशानी, जानिए क्या है इनकी मांग

- Nownoida editor2
- 15 Jul, 2025
Noida: नोएडा सेक्टर 32 सिटी सेंटर में ऑटो ड्राइवर हड़ताल पर हैं. तकरीबन 50 हजार से अधिक ऑटो ड्राइवर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. गौतमबुद्धनगर जिले में अन्य जिले के चलने वाले ऑटो के खिलाफ ये लोग हड़ताल कर रहे हैं. ऑटो चालकों की हड़ताल की वजह से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
दूसरे जगहों के ऑटो परिचालन के खिलाफ आंदोलन
नोएडा के सिटी सेंटर में तकरीबन 50 हजार ऑटो चालक हड़ताल पर हैं. ये लोग दूसरे जिले के ऑटो चलाने से नाराज हैं. वहीं, उबर और रैपिडो में चलने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान भी चला रहे हैं. सभी ऑटो ड्राइवरों का कहना है कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है. जहां हम यातायात के सभी नियमों पालन का करते हैं, वहीं, यहां दूसरे जिले से आए वाहन दुर्घटना या अपराध करते हैं. जिसकी वजह से यहां के ऑटो ड्राइवर चालकों के साथ ज्यादती की जाती है.
परिवहन विभाग के अधिकारी का घेराव
किसान यूनियन भानु संगठन ने ऑटो ड्राइवरों की हड़ताल को समर्थन दिया है. जिनके
नेतृत्व में आज सेक्टर 33 स्थित परिवहन विभाग के अधिकारी का घेराव का कार्यक्रम भी
है. ऑटो ड्राइवर संतोष कुमार यादव ने कहा कि ऑटो की हड़ताल है. ओला उबर जो चल रहे
हैं, प्राइवेट नंबर चल रहे हैं. इन्होंने अति कर
रखी है. सात ही ई-रिक्शा ने भी अति कर रखी है. इन्होंने कहा कि जो बाइक वाला कैब
है, जो ई-रिक्शा है, उसका न परमिट है न
कुछ है. मनमानी काम करते हैं.
ओला-उबर की बाइक बंद कराने की मांग
उन्होंने कहा कि नोएडा में लगभग 50 हजार ऑटो ड्राइवर हैं जो हड़ताल पर हैं.
जिसमें से कम से कम 2000 ऑटो सिटी सेंटर पर आ चुका है. यहां से जाने के बाद आरटीओ
साहब का घेराव करेंगे. ऑटो यूनियन के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुर्जर जी उनके अनुसार से
हम लोग काम करेंगे. ओला उबर की जो बाइक है, उसे बंद कराना चाहते हैं. इतनी बस सरकार से आग्रह है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *