https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

GRINDER GAY DATING APP के माध्यम से फंसाते थे क्लाइंट, डेटिंग के लिए बुलाकर लूट लेते थे सब कुछ

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में GRINDER GAY DATING APP के जरिए लोगों को फंसाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने समलैंगिक संबंध बनाने के लिए बुलाकर लूटपाट करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बीते 9 जुलाई को एक युवक से सेक्टर 34 में डेटिंग के लिए बुलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

कई लोगों को बना चुके हैं शिकार

पीड़ित सामाजिक बाधाओं के कारण लूट की शिकायत नहीं करते थे. पुलिस ने चेकिंग के दौरान चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. कब्जे से दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन और 3200 रुपये नगद बरामद किए गए हैं. नोएडा के सेक्टर 24 थाना पुलिस ने खुलासा किया है.  

गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया

नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद ने कहा कि थाना सेक्टर- 24 क्षेत्र में थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम लगाई गई थी. लगातार इस क्षेत्र में जो घटनाएं हो रही थी उसको देखते हुए. क्यूआरटी, मैनुअल सर्विलांस टीम को काम पर लगाया गया था. इस एक पूरा गैंग पकड़ा गया है, जिसमें चार मुख्य लोग हैं जो क्षेत्र में लोगों को टारगेट करते थे, लोगों के साथ लूटपाट करते थे, उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

लड़का लड़की प्रोवाइड कराने की लालच

उन्होंने कहा कि GRINDER GAY DATING APP जिसके माध्यम से ये लोगों को लालच देते थे कि लड़की या लड़का प्रोवाइड कराएंगे और उसके बाद उसको किसी एक स्थान पर बुलाते थे. मीटिंग के लिए इकट्ठा होते थे उसके बाद उसे किसी सुनसान स्थान पर ले जाते थे. वहां, अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उससे लूट किया करते थे. अभी ये चारों व्यक्ति गिरफ्तार हुए हैं, इनके पास से असलहे, तमंचे, मोबाइल आदि बरामद हुए हैं. चारों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *