https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida: निठारी में माताओं के लिए विशेष स्वास्थ्य कार्यक्रम, इतनी महिलाओं को मिली पोषण किट और उपहार

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा के निठारी गांव में नवज्योति डेवलपमेंट सोसाइटी ने Adobe Community Foundation के सहयोग से गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए एक विशेष स्वास्थ्य और पोषण कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें 100 से अधिक महिलाओं को पोषण किट, उपहार और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।


नोएडा के निठारी गांव में नवज्योति डेवलपमेंट सोसाइटी (एनडीएस) द्वारा मंगलवार को गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए एक विशेष स्वास्थ्य एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं। इसका उद्देश्य महिलाओं को मातृत्व के समय बेहतर पोषण, स्वास्थ्य सावधानियों और शिशु देखभाल की जानकारी देना था। कार्यक्रम का आयोजन निठारी स्थित बारात घर में किया गया और इसमें Adobe Community Foundation ने सहयोग प्रदान किया


महिलाओं को विशेषज्ञों ने दी जरूरी जानकारियां


एनडीएस पिछले 32 वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय है और इस आयोजन में भी संस्था ने अहम भूमिका निभाई। स्वास्थ्य जागरूकता सत्र के दौरान महिलाओं को विशेषज्ञों द्वारा कई जरूरी जानकारियां दी गईं। महिला एवं बाल विशेषज्ञ बीना सिंह और स्वास्थ्य सलाहकार नवनीत शर्मा ने गर्भावस्था के दौरान पोषण की जरूरत, स्तनपान के लाभ, साफ-सफाई, व्यायाम और शिशु के मानसिक व शारीरिक विकास से जुड़ी बातें साझा कीं।


सभी महिलाओं को उपयोगी पोषण किट और उपहार भेंट किए गए


इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि सभी महिलाओं को उपयोगी पोषण किट और उपहार भी भेंट किए गए। गर्भवती महिलाओं को फलों की बाल्टी, मिठाई, एक आध्यात्मिक दुपट्टा और पौष्टिक आहार पैकेट दिया गया। स्तनपान कराने वाली माताओं को शिशु देखभाल उपहार पैक और पोषण किट प्रदान की गई। इस पहल से महिलाओं को न केवल आवश्यक जानकारी मिली, बल्कि उन्हें समाज में अपनी भूमिका को लेकर सशक्त और प्रेरित भी किया गया।


वरिष्ठ पदाधिकारी ने सभी महिलाओं और प्रतिभागियों का आभार जताया


वहीं कार्यक्रम के अंत में एनडीएस के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेंद्र डंगवाल ने सभी महिलाओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “इस तरह के प्रयास ही एक स्वस्थ और जागरूक समाज की नींव रख सकते हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर महिला मातृत्व के इस दौर को आत्मविश्वास और स्वास्थ्य के साथ पूरा कर सके।”


इस आयोजन ने निठारी क्षेत्र की महिलाओं के जीवन में उम्मीद, सम्मान और पोषण की एक नई ऊर्जा भर दी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *