Greater Noida: दनकौर में खौफ की तैयारी नाकाम, हथियार समेत आरोपी गिरफ्तार

- Rishabh Chhabra
- 16 Jul, 2025
गौतमबुद्ध नगर की थाना दनकौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ईसेपुर पुलिया के पास से दिनेश पुत्र हुकुम सिंह को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से आया और उसका इस्तेमाल किस लिए होने वाला था।
गौतमबुद्ध नगर की थाना दनकौर पुलिस ने एक बार फिर अपराध पर सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर की है।
अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, 15 जुलाई 2025 को उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ ईसेपुर पुलिया के पास मौजूद है और किसी वारदात की फिराक में हो सकता है। सूचना मिलते ही दनकौर थाने की पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दिनेश पुत्र हुकुम सिंह के रूप में हुई है। वह दनकौर क्षेत्र का ही निवासी है। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिनेश अवैध हथियार लेकर घूम रहा था, जो कि कानून के खिलाफ है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। अब पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी यह हथियार कहां से लाया और उसका इस्तेमाल कहां करना चाहता था।
अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाया जा रहा सख्त अभियान
थाना दनकौर पुलिस का कहना है कि अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही है। खासतौर से अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह की कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में डर पैदा होता है और कानून व्यवस्था मजबूत होती है।
थाना दनकौर पुलिस की इस कार्रवाई से यह साफ है कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की सक्रियता और सतर्कता से क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम कसी जा रही है और आम जनता का भरोसा कानून-व्यवस्था पर मजबूत हो रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *