https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Ravi Kana के साथियों की तोड़ी नोएडा पुलिस ने कमर, इस मामले में हुई तीन की गिरफ्तारी!

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली पुलिस और सीआरटी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पत्रकार व नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष सहित 3 लोगों को रंगदारी मांगने के आरोप में अरेस्ट कर लिया है. पुलिस दावा कर रही है कि पकड़े गए तीनों आरोपी सरिया माफिया रवि काना गिरोह के बदमाश हैं. 

रवि काना के नाम पर धमकी और उगाही का है मामला

वहीं पकड़े गए तीनों आरोपियों पहचान सीनियर सिटीजन सोसाइटी निवासी पंकज पाराशर, ग्रेनो वेस्ट के वेदपुरा गांव निवासी देव शर्मा और सेक्टर डेल्टा वन निवासी अवधेश सिसोदिया के रूप में की गई है. इनके खिलाफ ये आरोप है कि तीनों रवि काना के नाम से धमकी दिया करते थे और फर्जी न्यूज चलाने के नाम पर उगाही करते थे. पुलिस को आरोपियों के पास से अवैध उगाही के 6.30 लाख नकद, दो लग्जरी कारें, रवि काना की 14 गाड़ियों की आरसी और 12 फोटो व हस्ताक्षर वाले पर्चे बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि पंकज एक न्यूज पोर्टल चलाता है और नोएडा मीडिया क्लब का अध्यक्ष भी है. 

पीड़ित को दी गई थी जान से मारने की धमकी 

मिली जानकारी के अनुसार ये आरोप लगाया गया है कि 8 नवंबर को पीड़ित मनोज कुमार को परी चौक पर बाइट देने के नाम पर बुलाया गया. इसके बाद पीड़ित को सरिया माफिया रवि काना गिरोह का आदमी बताकर रुपये मांगे गए. वहीं रुपये ना देने पर न्यूज पोर्टल पर फर्जी व भ्रामक खबर चलाने की धमकी भी दी गई. इतना ही नहीं शूटर भेजकर जान से मारने की भी धमकी दी गई. जिसके बाद आरोपियों की धमकी से घबराए पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई को अंजाम दिया हैं.

पंकज की पत्नी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप 

दूसरी ओर नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज की पत्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट की है. जिसमें पुलिस पर जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि सोमवार दोपहर से पंकज लापता था और फोन भी बंद था. जिसको लेकर पुलिस ने परिवार को सूचना नहीं दी. आरोपी पंकज की पत्नी ने सोमवार दोपहर में पंकज को गिरफ्तार करके मंगलवार को गिरफ्तारी दिखाने की बात कही है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *