https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida मेडिकल ने लिखी सफलता की नई इबारत, मेट्रो हॉस्पिटल ने 22 सेमी का विशाल किडनी ट्यूमर हटाया, दिया ऐसे जीवनदान

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा में बने मेट्रो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने मेडिकल फील्ड में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यहां 74 साल के अविनाश चंद्र माथुर के शरीर से 22-23 सेमी लंबा विशाल किडनी ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया है. बताया जा रहा है कि ये ट्यूमर दिल्ली-एनसीआर में अब तक का सबसे बड़ा किडनी ट्यूमर था. मरीज के बाएं गुर्दे में क्लियर सेल रेनल कार्सिनोमा का निदान हुआ था, जो कि कैंसर की एक जटिल अवस्था होती है. मरीज की हालत गंभीर थी, लेकिन मेट्रो हॉस्पिटल की अनुभवी मेडिकल टीम ने इसे चुनौती की तरह लिया और सफलता की नई इबारत लिखी.


टीम के सहयोग से किया ऑपरेशन- डॉक्टर


इस जटिल सर्जरी को 30 मई 2025 को डॉ. आशुतोष सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में हाइब्रिड लैप्रोस्कोपिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया, जिससे ट्यूमर को सुरक्षित रूप से हटाते हुए शरीर की आंतरिक संरचनाओं को नुकसान नहीं पहुंचने दिया गया. यह तकनीक पारंपरिक ओपन सर्जरी की तुलना में अधिक सुरक्षित, कम दर्ददायक और जल्दी रिकवरी वाली होती है. इसके आगे डॉ. आशुतोष सिंह ने कहा कि मरीज की हालत को देखते हुए समय पर सर्जरी करना बेहद जरूरी था. हमने टीम के सहयोग से इसे रणनीतिक रूप से प्लान किया और सफलतापूर्वक अंजाम दिया.


'जीवनदायिनी सर्जरी के लिए धन्यवाद'


सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति लगातार सुधरती गई और 6 जून 2025 को उन्हें स्थिर अवस्था में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. परिवार ने डॉक्टरों और मेट्रो हॉस्पिटल की टीम को इस जीवनदायिनी सर्जरी के लिए धन्यवाद दिया है. इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया कि नोएडा अब केवल तकनीक और इंफ्रास्ट्रक्चर का हब ही नहीं, बल्कि चिकित्सा के क्षेत्र में भी अग्रणी बन चुका है. यह सर्जरी न केवल एक मरीज की जिंदगी बचाने वाला उदाहरण है, बल्कि पूरे मेडिकल जगत के लिए एक प्रेरणा है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *