Greater Noida में उर्वरक दुकानों पर प्रशासन का शिकंजा, गड़बड़ी पर सख्ती, 4 दुकानदारों को थमाया नोटिस
- Rishabh Chhabra
- 17 Jul, 2025
ग्रेटर नोएडा में किसानों को सही और गुणवत्तापूर्ण खाद, उर्वरक और बीज उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसी क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर गुरुवार को कृषि विभाग, राजस्व विभाग और सहकारिता विभाग की संयुक्त टीमों ने जिले में बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई। इस अभियान के तहत तीनों तहसीलों सदर, जेवर और दादरी में स्थित कृषि दुकानों का निरीक्षण किया गया। टीमों ने दुकानों पर उर्वरक की उपलब्धता, मूल्य सूची, वितरण व्यवस्था और टैगिंग जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां जांचीं गईं।
28 प्रतिष्ठानों पर जांच, सात नमूने लिए गए
कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान उप कृषि निदेशक की टीम ने जेवर तहसील में दुकानों की जांच की, जबकि जिला कृषि अधिकारी और अपर जिला कृषि अधिकारी ने अन्य क्षेत्रों में कार्रवाई की है। कुल 28 दुकानों पर निरीक्षण किया गया। वहीं निरीक्षण के दौरान जहां कुछ दुकानों पर सब कुछ सही पाया गया, वहीं कई जगह गड़बड़ियां मिलीं हैं। संदेह के आधार पर सात उर्वरकों के नमूने भरकर प्रयोगशाला भेजे गए हैं, ताकि उनकी गुणवत्ता की जांच हो सके।
चार दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस
वहीं अभियान के दौरान चार दुकानदारों को अनियमितता पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि किसानों के साथ धोखाधड़ी या घटिया खाद-उर्वरक बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला कृषि अधिकारी विवेक दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि “जिन दुकानों में गड़बड़ी मिली है, उनके खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई होगी। आगे भी इसी तरह का अभियान जारी रहेगा। हमारा लक्ष्य किसानों को सही और गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराना है।”
किसानों से की गई अपील
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी दुकान से खरीदे गए उर्वरक में कोई गड़बड़ी या घटिया गुणवत्ता मिले, तो तुरंत इसकी शिकायत करें। शिकायत जिला कृषि कार्यालय या हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से की जा सकती है। वहीं मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान समय-समय पर जारी रहेगा। प्रशासन का लक्ष्य है कि किसानों को उचित दाम पर सही उत्पाद मिलें, जिससे उनकी फसल सुरक्षित और अच्छी हो सके।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







