Clash: बेटी के बर्थ डे को लेकर मोहम्मद शमी और हसीन जहां फिर आमने-सामने, इस बार तो हसीन जहां ने....

- Rishabh Chhabra
- 17 Jul, 2025
हसीन जहां ने फिर एक बार सबका ध्यान खींचा है, दरअसल मोहम्मद शमी ने 17 जुलाई को बेटी जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट डाली और पुराने पलों को याद किया और ढेर सारा आशीर्वाद दिया. फैंस ने भी इस पोस्ट को खूब सराहा. लेकिन हसीन जहां का इस पर गुस्सा फूट पड़ा है,
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी अलग रह रहीं पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद एक बार फिर सामने आ गया है. इस बार मामला उनकी बेटी के जन्मदिन को लेकर है. दरअसल मोहम्मद शमी ने 17 जुलाई को बेटी के लिए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट डाली जिसमें पुरानी यादों को साझा करते हुए बेटी के लिए ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद लिखा. उन्होंने उन रातों को याद किया जब वे बेटी के साथ खेलते थे, बातें करते थे और उसकी डांस परफॉर्मेंस को सराहा करते थे. शमी की ये पोस्ट फैंस को काफी पसंद आई, लेकिन उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां को बिल्कुल रास नहीं आई.
हसीन जहां ने कसा शमी पर तंज
हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर पलटवार करते हुए शमी की बाप बनने की भावनात्मक पोस्ट को दिखावा करार दिया. उन्होंने साफ कहा कि न तो शमी ने बेटी को कॉल कर विश किया, न कोई गिफ्ट भेजा, न ही किसी तरह का पिता होने का एहसास दिलाया. उन्होंने लिखा बेटी के प्रति जिम्मेदारी सिर्फ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर झूठी बातें लिखकर पूरी नहीं होती. इस पोस्ट के साथ ही शमी पर एक बार फिर सोशल मीडिया में ट्रोलिंग शुरू हो गई और लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए क्या ये दिखावा है या सच्ची भावना?
कोर्ट में भी जारी है दोनों में जंग!
आपको बता दें मोहम्मद शमी और हसीन जहां 2018 से अलग रह रहे हैं और मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने शमी को आदेश दिया है कि वो हर महीने ₹4 लाख का गुजारा भत्ता दें – ₹2.5 लाख बेटी की परवरिश और शिक्षा के लिए, और ₹1.5 लाख हसीन जहां के लिए. लेकिन ये विवाद अब सिर्फ पारिवारिक नहीं रह गया. सोशल मीडिया पर शमी के पोस्ट और हसीन के जवाब ने एक बार फिर इस मामले को सुर्खियों में ला दिया है. लोग पूछ रहे हैं क्या बाप बनने के लिए सिर्फ इंस्टाग्राम पोस्ट काफी है? या फिर भावनाओं से ज्यादा ज़रूरी है जिम्मेदारी? जवाब तो वक्त ही देगा, लेकिन फिलहाल विवाद की आग फिर भड़क चुकी है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *