https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मुठभेड़ के बाद तीन शातिर चोर गिरफ्तार, नोएडा और NCR में निर्माणाधीन बिल्डिंग से करते थे चोरी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा पुलिस की चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोर गिरोह से अलसुबह मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक चोर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि गिरोह के दो सदस्यों को भागते हुए पुलिस ने दबोच लिया। शातिर चोर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में निर्माणाधीन साईटों से चोरी करते थे।


एनएसई जैड तिराहे पर चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल ने बताया कि थाना फेस-2 नोएडा पुलिस शुक्रवार की सुबह एनएसई जैड तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सामने से आ रही एक बोलेरो पिकअप वाहन को रुकने का इशारा किया। जिस पर बोलेरो पिकअप में सवार व्यक्ति रुकने के बजाय गाड़ी को तेजी से चलाते हुए एनएसई.जैड नाले के किनारे पटरी की तरफ भगाने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाशों द्वारा स्वयं को घिरता हुआ देखकर फायरिंग की गई।


पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल

पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान बबलू उर्फ अजय (24) निवासी भोजपुर (बिहार) और वर्तमान पता भंगेल के रूप में हुई है। बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद हुए है। जबकि जाहर (32) निवासी पन्ना (मप्र) और इब्राहिम (20) निवासी पश्चिम बंगाल को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 22 चोरी के प्रोप जैक सैटरिंग पाईप, घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो पिकअप (DL1LAB9814), 2 अवैध चाकू बरामद हुए हैं। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। तीनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है, जो निर्माणाधीन साइटों में चोरी करते है। बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *