नोएडा के 108 स्कूलों के प्रिंसिपल को माध्यमिक शिक्षा विभाग ने दिया नोटिस, जानिए क्यों?

- Nownoida editor1
- 18 Jul, 2025
Noida: नोएडा के 108 स्कूलों के प्रिंसिपल को माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से नोटिस जारी हुआ है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
सिर्फ 66 स्कूल ऑनलाइन हाजिरी ले रहे
दरअसल, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत गौतमबुद्ध नगर में संचालित 174 में से सिर्फ 66 विद्यालय ही छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कर रहे हैं। बाकी के 108 विद्यालयों द्वारा आनलाइन हाजिरी नहीं दर्ज करने पर महानिदेशक कार्यालय ने नाराजगी जताई है। इसी को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिन विद्यालयों में ऑनलाइन हाजिरी नहीं लग पा रही है, डीआईओएस ने क्या समस्याएं आ रही हैं, इसकी भी जानकारी मांगी है।
एप में आ रही तकनीकी दिक्कत
वहीं, प्रधानाचार्यों का कहना है कि जिस एप से छात्रों की उपस्थिति लगाई जा रही है, उसके सर्वर की दिक्क्त है। कभी इंटरनेट स्पीड तो कभी सर्वर फेल रहता है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की उपस्थिति ऑनलाइन है। वहीं, कक्षा नौ व 11 में छात्रों का पंजीकरण किया जा रहा है। अभी इनका डाटा पोर्टल पर फीड हो रहा है। इन छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में समय लगेगा। इसी तरह कई कक्षाओं में दो से तीन वर्ग हैं, जिनकी हाजिरी लगाने में समस्या होती है। सभी छात्रों को एक कक्षा में करने के बाद ही हाजिरी लग पा रही है।
छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति ऑनलाइन अनिवार्य
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि विद्यालयों को छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करना अनिवार्य है। कोई बच्चा विद्यालय नहीं आ रहा है तो प्रधानाचार्य संपर्क करेंगे। बच्चे व शिक्षक की उपस्थिति पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। सरकारी, एडेड और वित्त विहीन कॉलेज में सोमवार से नियमित रूप से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। विद्यालयों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में जो भी समस्याएं आ रही हैं, उनकी जानकारी मांगी गई है। स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित व्यवस्था के तहत पूरी गंभीरता से छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *