https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

पूर्व पति ने पत्नी के प्रेमी की कर दी हत्या, खुद को भी कर लिया लहूलुहान, पिता ने बताई पूरी कहानी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: महिला के पूर्व पति ने प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है. सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के 25 फुटा रोड पर स्थित मकान के बाहर वारदात को अंजाम दिया गया है. हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद पर भी चाकू से वार किया और लहूलुहान खुद को भी कर लिया. गंभीर हालत में उसको दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. आरोपी हत्या करने के लिए अलीगढ़ से चाकू लेकर आया था. आरोपी की पहचान अलीगढ़ निवासी शेर सिंह के रूप में हुई है. मृतक का नाम सुमित है.

रात में दी गई हमले की सूचना

नोएडा सेक्टर- 63 थाना में मृतक के पिता के द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक 17 जुलाई को करीब 20.30 बजे फोन से सूचना मिली कि सुमित को शेर सिंह नाम के व्यक्ति ने चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. पुलिस सुमित को लेकर जिला अस्पताल गई है. इस सूचना पर मैं अपने परिजनों के साथ जिला अस्पताल गौतबुद्धनगर पहुंचा. जब मैं अस्पताल पहुंचा तो मुझे डॉक्टर साहब ने बताया कि सुमित की मृत्यु हो गयी है. शीतल का पति शेर सिंह उसके साथ मारपीट करता थाजिस कारण शीतल मेरे बेटे सुमित के साथ गली नंबर 23, 25 फुटा सेक्टर 63 नोएडा में रह रही थी.

दोनों को एक साथ देख भड़क गया पति

शीतल का मेरे बेटे सुमित के साथ रहने के कारण शेर सिंह सुमित से रंजिश रखता था और देख लेने की धमकी दी थी. हम लोगों ने यह बात नजर अन्दाज कर दी थी. सुमित शीलत के साथ अली गांव दिल्ली से अपनी बहन पूनम के यहां से दिनांक 17-7-2025 को सुबह 9.00 बजे 25 फुटा नोएडा पहुंचा था. शीतल और सुमित दोनों घर के बाहर स्लेव पर बैठे थेतभी शेर सिंह ने वहां पर आकर सुमित पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया.

प्रेमी के पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

शोर मचाया तो शेर सिंह ने अपने को भी चाकू मार लिया और वहां से भाग गया. सुमित बेहोश हो गया. कुछ समय बाद पुलिस वहां पर आकर सुमित को लेकर जिला अस्पताल चली गई. शीतल के सुमित के साथ रहने के कारण शेर सिंह ने चाकू से हमला कर सुमित की हत्या कर दी. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *