https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Gautam Buddha Nagar की बेटियां तैयार, चार बॉक्सर प्रदेश स्तर पर उतरेंगी मैदान में, पंचों से लिखेंगी जीत की नई कहानी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

गौतमबुद्ध नगर की चार बालिका बॉक्सर मथुरा में 24 से 27 जुलाई तक होने वाली प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इनका चयन मेरठ में हुए मंडलीय ट्रायल के आधार पर किया गया। चयनित खिलाड़ियों में अविका, नेहा कुमारी, गरिमा और इप्सा मेहता शामिल हैं।


गौतमबुद्ध नगर की चार बालिका बॉक्सर अब प्रदेश स्तर पर अपने खेल का जलवा दिखाने को तैयार हैं। मथुरा में 24 से 27 जुलाई तक सब-जूनियर बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले की चार खिलाड़ियों का चयन मेरठ मंडल में हुए ट्रायल के आधार पर हुआ है। यह जानकारी मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम की बॉक्सिंग कोच ज्योति नागर और कार्यालय सहायक देवेंद्र कौशिक ने दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह चयन बृहस्पतिवार को मेरठ में आयोजित ट्रायल में किया गया। इस ट्रायल में गौतमबुद्ध नगर के अलावा गाज़ियाबाद, हापुड़, मेरठ और बागपत की बॉक्सर भी शामिल हुई थीं।


चारों खिलाड़ियों ने ट्रायल में किया बेहतरीन प्रदर्शन


जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उनमें 37 से 40 किलोग्राम भार वर्ग में अविका, 40 से 43 किलोग्राम वर्ग में नेहा कुमारी, 64 से 67 किलोग्राम में गरिमा और 67 से 70 किलोग्राम वर्ग में इप्सा मेहता शामिल हैं। इन चारों ने ट्रायल के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह बनाई। अब ये सभी मथुरा में होने वाले राज्य स्तरीय मुकाबले में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय खेल कार्यालय मथुरा के निर्देशन में किया जाएगा।


तैराकी प्रतियोगिता का ट्रायल नहीं हो सका


इसके अलावा जिले में तैराकी प्रतियोगिता की तैयारी भी थी। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के वाईएमसीए में सब-जूनियर और जूनियर महिला व पुरुष वर्ग के लिए जिला स्तरीय तैराकी ट्रायल होना था। लेकिन तैराकों के नहीं आने से यह ट्रायल नहीं हो सका। खेल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इन ट्रायल के बाद राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन होना था। अब तैराकी के लिए अगली तारीख तय की जाएगी।


जिले के खेल प्रेमियों का कहना है कि बॉक्सिंग में खिलाड़ियों का चयन होना जिले के लिए गर्व की बात है। उम्मीद है कि ये खिलाड़ी राज्य स्तरीय मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और जिले का नाम रोशन करेंगे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *