हमारे ख्वाबों के महल की चाभियां कहां हैं, जब पैसा भरपूर लिया तो क्वालिटी बदतर क्यों, आम्रपाली हार्टबीट सिटी के लोग पूछ रहे ये सवाल
- Nownoida editor2
- 19 Jul, 2025
Noida: सेक्टर 107 की आम्रपाली हार्टबीट सिटी में अपने घर की सपना देख रहे लोग मायूस हो रहे हैं. जिन्होंने इस प्रोजेक्ट में पैसे इन्वेस्ट किए हैं, वे अब पूछ रहे हैं कि हमारे ख्वाबों के महल की चाभियां कहां हैं, जब पैसा भरपूर लिया तो क्वालिटी बदतर क्यों दिया जा रहा है? वहीं, 3.94 CAM चार्जेज को लेकर भी लो सवाल पूछ रहे हैं.
आम्रपाली हार्टबीट सिटी का विरोध प्रदर्शन
ये सवाल उनके हैं, जिन्होंने अपना पेट काट काट कर अपने आशियाने का ख्वाब संजोया था, एक सपनों के महल का. सेक्टर 107 की आम्रपाली हार्टबीट सिटी में घर लेने वाले हर रोज जागते हैं, अपने अधूरे सपनों के साथ. यह वो जगह थी, जहां लोगों ने अपना सब कुछ लगाकर एक घर नहीं, एक सपना खरीदा था. लेकिन अब, हर दरवाजे पर एक सवाल है.
हमारे ख्वाबों के महल की चाभियां कहां हैं? यह सवाल आज सिर्फ एक पोस्टर पर नहीं लिखा है, यह हर मां की आंखों और हर पिता के माथे की शिकन में था. कभी यह सोसायटी "लक्ज़री" कहकर बेची गई थी. लाखों की रकम ली गई. हर सुविधा का वादा किया गया, पर अब सब लापता. OC नहीं. सिंगल पॉइंट बिजली- जब पूछा गया, तो जवाब मिला- ऐसा ही है.
खरीदारों के सवाल का कोई जवाब नहीं
इन सबके अलावा CAM चार्जेस भी, 3.95 रुपये प्रति वर्ग फीट, इसके लिए कोई सहमति नहीं ली गई. पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया जाता है. कुछ सदस्य खुद ही फ्लैटों में अवैध निर्माण कर रहे हैं. काम कहां तक पहुंचा है? फेज़-1 में मात्र 60 मजदूर काम पर लगे हैं. वहीं, काम कब तक पूरा होगा इसको लेकर कोई जवाब नहीं दिया जाता है. लिफ्ट चालू नहीं, PNG नहीं, बायर्स के लिए ब्याज माफी नहीं. कई लोगों ने बच्चों की पढ़ाई रोक दी तो किसी ने शादी टाल दी. सिर्फ़ इसलिए कि EMI भी चुकानी है और किराया भी.
एडहॉक AOA और NBCC ने भी साध रखी है चुप्पी
एडहॉक AOA और NBCC के दफ्तरों में जवाबों की जगह चुप्पी है. और इसी चुप्पी में उभरती है आवाज़- निवासियों की मांगें. एडहॉक AOA की कार्यप्रणाली पारदर्शी हो. NBCC एक स्पष्ट टाइमलाइन और वर्कफोर्स प्लान दे. हर बड़े निर्णय में निवासियों की सहमति ली जाए. लोगों का कहना है कि अब हम सिर्फ़ घर नहीं चाहते, हमें न्याय चाहिए. हम पूछते हैं- हमारे ख्वाबों की चाभियां आखिर है कहां?
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







