https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बिहार से आकर नोएडा में करता था कांड, पुलिस ने निकाल दी हेकड़ी, अब जेल में कटेगी दिन-रात

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: नोएडा पुलिस ने कंपनियों में चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से छह लाख के चोरी के सामान भी बरामद किए गए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आया युवक बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है.      

कंपनियों में चोरी करने वाला गिरफ्तार

थाना फेस 1 पुलिस ने 21 जुलाई को जी-18 सेक्टर 3 से चोरी के आरोप में बॉबी कुमार को डी-15 सेक्टर 8 के सामने थाना क्षेत्र फेज-1 नोएडा से गिरफ्तार किया है. बॉबी कंपनी में से एल्युमिनियम एलिमेंट, डाई की चोरी किया करता था. इसकी निशादेही पर सेक्टर 4 में पार्क के पास बने खोखे के पीछे से एल्युमिनियम के एलिमेंट /सैगमेंट बडे कुल 225 नग और छोटे 260 नग व अन्य एल्युमिनियम के एलिमेंट /सैगमेंट वजन करीब 70 किलो और डाई जिसका कुल वजन 440 किलो बरामद किया गया है. बॉबी के कब्जे से अवैध चाकू भी बरामद किया गया है.

6 लाख के सामान बरामद

बरामद सामान के आधार पर थाना फेस- 1 नोएडा केस दर्ज किया गया है. जिसमें चोरी के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की भी धारा लगाई गई है. जो सामान बरामद किए गए हैं उसकी बाजार में 6 लाख कीमत बताई जा रही है.

फैक्ट्री-कंपनियों को बनाता था निशाना

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बताया कि वह आमजन को दिखाने के लिए सिलाई करने और ट्रांसपोर्टर के पास काम करता है. नोएडा आता जाता रहता है उसी समय ऐसी फैक्ट्री/ कम्पनी को निशाना बनाता है जिनमें गार्ड नहीं रहते हैं. कंपनी की दिन में रेकी करता है और रात के समय में अंधेरे का फायदा उठाकर कंपनी में घुसकर चोरी करता है.

बिहार के बेगूसराय का रहने वाला

चोरी के सामान को वह अपना बताकर ठेले से ले जाता था और सेक्टर- 4 में पार्क के पास बने खोखे के पीछे छिपाकर रखात है. फिर वहां से मौका मिलते ही बेच देता है. बॉबी बिहार के बेगूसराय जिसे का रहने वाला है. उसकी उम्र 25 साल के आसपास है.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *