https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा से दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, इस व्यवस्था से यात्रा होगी आसान

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा और दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों को अब अलग-अलग एप और कार्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही एक ही एप के जरिये यात्री दोनों मेट्रो का क्यूआर टिकट ले सकेंगे। यात्रियों को सहूलियत देने के लिए मंत्रालय और नोएडा-दिल्ली मेट्रो स्तर पर इसकी प्लानिंग की गई है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने एप से एक्वा मेट्रो के साथ ही दिल्ली मेट्रो का टिकट निकालने का ट्रायल शुरू कर दिया है। ट्रायल खत्म होते ही शुरू होने के तारीखों की घोषणा की जा सकती है। एक कार्ड से दोनों मेट्रो में सफर के लिए मंत्रालय से निर्देश जारी होंगे।


अभी अलग-अलग टिकट और कार्ड की व्यवस्था

बता दें कि अभी नोएडा मेट्रो का एनएमआरसी ऐप और दिल्ली मेट्रो के मोमेंटम 2.0 एप का इस्तेमाल यात्रियों को करना पड़ रहा है। दिल्ली मेट्रो के लिए अलग-अलग एप से क्यूआर टिकट मिलता है। क्यूआर टिकट से यात्रा करने वालों को दिल्ली और नोएडा मेट्रो के लिए अलग-अलग एप का इस्तेमाल करना पड़ता है। दोनों मेट्रो के कार्ड भी अलग-अलग हैं। हाल ही इस मसले पर हुई बैठकों में ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट (एएफसी) में बैंक आधारित लूप चालू करने की तैयारियों पर नोएडा और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से जानकारी ली गई थी।


एक्वा लाइन के लिए अलग टिकट

नोएडा मेट्रो की तरफ से बताया गया कि यहां बैंक आधारित कार्ड स्वीकार करने सुविधा है। सिर्फ दूसरे लूप को चालू करने की जरूरत है। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की तैयारी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड को लागू करने की है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क बड़ा है। नोएडा में दिल्ली मेट्रो की दो लाइनें आती हैंऐसे में दिल्ली मेट्रो से आने वाले यात्रियों को ग्रेटर नोएडा जाने के लिए सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद एक्वा लाइन पर पहुंचते ही नया कार्ड या टिकट लेना पड़ता है। टिकट खरीदने से बचने के लिए कई यात्री दो कार्ड रखते हैं।


नोएडा मेट्रो में ई-वॉलेट की भी तैयारी

नोएडा मेट्रो ने टिकट व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न ई-वॉलेट से भी टिकट देने की योजना है। यह व्यवस्था विकसित करने के लिए एजेंसियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। मेट्रो कॉरपोरेशन ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया है। 6 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन कार्यकारी निदेशक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि नोएडा और दिल्ली मेट्रो में एक एप से क्यूआर टिकट की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही एक कार्ड शुरू करने की तैयारी है। जल्द ही यह सुविधा शुरू करने की कोशिश है, जिससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *