https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

इंस्टाग्राम पर रील्स देखकर सीखी एटीएम से चोरी, कई लोगों को लगा चुके हैं चूना, जानिए कैसे देते हैं घटना को अंजाम

top-news
इंस्टाग्राम पर रील्स देखकर सीखी एटीएम से चोरी, कई लोगों को लगा चुके हैं चूना, जानिए कैसे देते हैं घटना को अंजाम
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा पुलिस ने रेकी कर एटीएम मशीन में फसे पैसे चुराने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 9 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 13 डेबिट कार्ड, 3 मास्टर चाबी, दो फाइबर प्लेट और 46,460 रुपये, घटना में प्रयुक्त एक ओरा कार भी बरामद किए गए हैं.  

एटीएम से करते हैं चोरी

नोएडा के सेक्टर एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने रेकी कर एटीएम मशीन से पैसे चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन चोर को गिरफ्तार किया है. शातिर आरोपियों ने इंस्टाग्राम से रील देखकर एटीएम मशीन से पैसे चुराने का तरीका सीखा था. नोएडा में रेकी कर एटीएम मशीन में आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. आरोपी एटीएम मशीन के आस पास घूमकर मौका देखते ही मशीन में फाइबर प्लेट लगा देते थे.  

नए टाइप का अपराध

नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद ने कहा कि पुलिस को जानकारी मिली की एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में अपराधी लगातार एटीएम से चोरी कर रहे हैं, पैसे निकाल रहे हैं और एक नए टाइप का अपराध कर रहे हैं. इसमें थाना की टीम लगी हुई थी, जिसमें तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद जब इनसे गहनता से पूछताछ हुई तो इन्होंने बताया कि एटीएम के नीचे में एक बॉक्स होता है, जिसमें एक फाइबर प्लेट लगा देते हैं, जिससे से मनी स्टॉप हो जाती है.

फाइबर प्लेट लगाकर करते थे चोरी

उन्होंने कहा कि ऐसे में जब भी कोई व्यक्ति पैसे निकालने आता है, तो एटीएम डालते हैं, पासवर्ड डालते हैं, पैसों की गिनती भी होती है, लेकिन पैसे बाहर नहीं निकलते हैं. इनके खाते से पैसे कट भी जाते हैं. फाइबर प्लेट होने की वजह से पैसे नहीं निकलते हैं. उसी में फंस जाते हैं. जब व्यक्ति परेशान होकर वहां से चला जाता है तो ये लोग फिर फाइबर प्लेट से पैसे निकाल लेते हैं.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *