पूर्व सीएमएस डॉ. रेनू ने घोटाला के आरोपों का किया खंडन, कहा- टेंडर में पालन किए गए सभी नियम, मीडिया को दी ये नसीहत

- Nownoida editor2
- 22 Jul, 2025
Noida: पूर्व CMS डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने अपने ऊपर लगे घोटाले के आरोप का खंडन किया है. पूर्व CMS रेनू अग्रवाल के कार्यकाल मे 14.60 करोड़ टेंडर में घोटाला होने का आरोप लगा था. बीजेपी मॉडल टाउन मंडल के उपाध्यक्ष शिव चरण द्वारा CM को पत्र भेजकर मामले की जांच कराने की मांग की थी. रेनू अग्रवाल ने पत्र जारी कर आरोपों का खंडन किया है.
अखबारों की खबर से मिली जानकारी
डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने पत्र जारी कर कहा है कि 22 जुलाई को दैनिक समाचार
पत्रों में प्रकाशित खबर पूर्व सीएमएस पर ठेके में धांधली करने का आरोप एवं जिला
अस्पताल में एक फर्म को 14.60 करोड के टेंडर देने की शिकायत की खबर का मैं खंडन
करती हूं. इस संबंध में अवगत कराना है कि समस्त निविदायें जेम पोर्टल के माध्यम से
की गई है. समस्त निविदाओं में पूर्ण नियमों का पालन करते हुए संपादित करायी गई
हैं.
जेम पोर्टल के माध्यम से टेंडर
प्रतिभाग करने वाली फर्मों द्वारा जेम पोर्टल पर जब अपने पेपर लोड किये जाते
हैं, तो जेम पोर्टल
द्वारा स्वतः ही पेपरों को सत्यापित कर स्वीकार किया जाता है. इस संबंध में साथ ही
यह भी अवगत कराना है कि सभी निविदायें शासनादेशों के अनुपालन में हुई हैं. जनरेटर, लिफ्ट आदि की जो निविदायें की गई हैं, वह ओईएम अधिकृत फर्मों को ही जनहित में
दी गई हैं.
शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गयी है, उसमें माननीय मुख्यमंत्री जी को जो शिकायत संबोधित की गई है, उसमें कहां के मुख्यमंत्री को शिकायत की
गयी है, का अंकन भी नहीं
है और न ही कोई तिथि अंकित की गई है.
मीडिया को दी ये नसीहत
जिला संयुक्त चिकित्सालय, गौतम बुद्ध नगर एवं समस्त चिकित्सक, जनपदवासियों की सेवा के लिये सदैव तत्पर
है एवं गलत खबरों के प्रकाशित करने से चिकित्सकों के मनोबल पर दुष्प्रभाव पड़ता
है. अतः अनुरोध किया जाता है कि खबरों की सत्यता की पुष्टि / सत्यापन करने के
उपरान्त ही प्रकाशित करने का कष्ट करें.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *