नोएडा NCR में हो रही तेज बारिश से मौसम सुहाना, कई इलाकों में जलभराव बना मुसीबत

- Nownoida editor1
- 23 Jul, 2025
Noida: नोएडा एनसीआर में मौसम ने करवट बदल लिया है। नोएडा और आसपास क्षेत्र में तेज बारिश से मौसम सुहाना है। आसमान में काले बादल छाए हैं और झमाझम बारिश से नोएडा निवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। दूसरे दिन लगातार बारिश होने दिल्ली एनसीआर में जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। दिल्ली में मंगलवार को जमकर बरसात हुई थी। जिससे लुटियंस दिल्ली में भी जल जमाव हो गया था। जनपथ रोड का एक हिस्सा जलमग्न हो गया तो जंतर-मंतर रोड जाने वाली सड़क भी पानी में डूब गई।
कई इलाकों में पानी भरने से समस्या
बुधवार को भी दिल्ली-नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाके तेज बारिश के कारण जलमग्न हो गए हैं। सड़कों पर पानी भर जाने से ट्रैफिक जाम हो रहा है। ऑफिस जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। हालांकि गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी में भरा पानी
वही, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इरोस संपूर्णनम सोसाइटी में बारिश होने से किड्स प्ले एरिया और परिसर में जलभराव हो गया। मंगलवार शाम से पानी भरा हुआ है, जो कि अभी भी पूरी तरह से नहीं निकला है। आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन द्वारा पानी का निकास परिसर में ठीक से नहीं किया गया है। सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि पिछले 3 साल से लोग जल भराव की समस्या से परेशान है। बारिश के मौसम में सोसाइटी में पानी भर जाता है। किड्स प्ले एरिया में और उसके आसपास बने चार टावरों में रहने वाले लोगों को अधिक परेशानी होती है। किड्स प्ले एरियापानी करीब दो-तीन फीट ऊपर तक भर गया, जिससे लोगों को अपने फ्लैट तक आने-जाने में परेशानी हुई। लगातार बिल्डर से इस समस्या का समाधान करने के लिए बोलते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जाती है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *