https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बीटेक छात्र नोएडा मेट्रो में कारतूस लेकर सफर कर रहा था, चेकिंग के दौरान बैग में मिले

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा की एक मेट्रो में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक छात्र के बैग से पांच कारतूस मिले।  नोएडा पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली और कारतूस को अपने कब्जे में लिया। हालांकि युवक के पास से कोई हथियार नहीं था। आशंका जताई जा रही है कि छात्र किसी को कारतूस देने जा रहा था। नोएडा की थाना सेक्टर-63 पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर पकड़ा गया
पुलिस के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर 19 जुलाई की शाम को एक युवक यात्रा कर रहा था। तभी मेट्रो स्टेशन पर तैनात स्टेशन कंट्रोलर राम किशोर सिंह ने युवक के बैग को चेक किया तो उसमें पांच कारतूस मिले। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची पुलिस ने कारतूस अपने कब्जे में लेते हुए युवक को  थाने गई। युवक की पहचान गाजियाबाद के विजय नगर निवासी यश के रूप में हुई। बरामद कारतूस की पेंदी पर 8 एमएमकेएफ लिखा था। पांचों कारतूस की पर चोट के निशान बने हुए थे। देखने से कारतूस काफी पुराने थे। पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि वह बीटेक का छात्र है और सेक्टर-63 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। 

कूड़े में मिले थे कारतूस
नोएडा पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे यह कारतूस कुछ दिन पहले गाजियाबाद के एक पार्क में पॉलीथिन में रखे हुए मिले थे। उसने इन्हें बैग में रख लिया था। इसके बाद से वह बैग से निकालना भूल गया। ऐसे में कारतूस उसके साथ ही बैग में आ गए। हालांकि  पुलिस ने आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया, लेकिन यह पता लगाने में जुटी है कि अवैध कारतूस रखने के पीछे युवक की कोई और मंशा तो नहीं। बता दें कि 16 जुलाई को दिल्ली निवासी एक महिला के बैग से नौ एमएम का कारतूस इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग के दौरान बरामद हुआ था।  महिला का कहना था कि उसे कारतूस के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *