नोएडा में अब WhatsApp पर बुक हो सकेगा मेट्रो टिकट, जानिए कब से और कैसे?
एनएमआरसी की तकनीकी टीम इसको लेकर काम कर रही है।
- Shiv Kumar
- 24 Jul, 2025
Greater Noida: नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) ने अपने यात्रियों को खास तोहफा देने जा रही है। एक्वा मेट्रो में सफर करने वाले यात्री जल्द ही बेंगलूरू की तर्ज पर वाट्सएप से टिकट बुक कर सकेंगे। इस सुविधा के बाद 70 हजार मुसाफिरों को टिकट के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर बैठे ही टिकट बुक कर सकेंगे, जिससे समय की काफी बचत होगी।
एक नंबर जारी होगा
नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने बताया कि व्हाट्सएप से टिकट बुक करने के लिए एक नंबर जारी होगा। इस पर HI लिखने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी और टिकट बुक हो जा सकेगा। एनएमआरसी की तकनीकी टीम इसको लेकर काम कर रही है। जल्द ही नंबर जारी होगा।
एक्वा लाइन का होगा विस्तार
बता दें कि नोएडा- ग्रेटर नोएडा में एक्वा मेट्रो 29.707 किमी का दायरा है। सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक कुल 21 मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो चलती है। इसके अलावा बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक एक्वा लिंक लाइन, ग्रेटर नोएडा डीपो से बोडाकी और सेक्टर-51 से ग्रेनो वेस्ट के रास्ते नालेज पार्क-5 तक एक्वा मेट्रो का विस्तार किया जाना है। जिसकी डीपीआर फाइल अप्रूवल के लिए केंद्र सरकार के पास है। मंजूरी मिलने से लाखों मुसाफिरों को फायदा मिलेगा।
ऐसे टिकट होगा बुक
एनएमआरसी एक आधिकारिक वाट्सएप नंबर जारी करेगा। इस नंबर नंबर पर HI लिखकर सेंड करते ही आगे विकल्प आएंगे। इसमें कार्ड रिचार्ज और टिकट खरीदने का आप्शन होगा। टिकट खरीदना के लिए टिकट खरीदें विकल्प चुनना होगा। इसके बाद अपना स्रोत और गंतव्य स्टेशन का चयन करना होगा। स्टेशन का नाम टाइप कर सकते हैं या सूची से चुन सकते हैं। स्टेशन चुनने के बाद भुगतान करने का आप्शन आएगा, जिसमें
यूपीआई, क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकेंगे। पेमेंट होने के बाद एक क्यूआर कोड मिलेगा, जो मेट्रो में प्रवेश करने के लिए स्कैन कर सकेंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







